भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर पर होंगी सबकी निगाहें

Published : Oct 27, 2019, 05:34 PM IST
भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, डेब्यू कर रहे ऑलराउंडर पर होंगी सबकी निगाहें

सार

दो नये चेहरों तेज गेंदबाज शामंशा हेक्टर और हरफनमौला आलिया अलेने को भी टीम में जगह दी गई है। पहला वनडे एक नवंबर को सेंचुरियन में खेला जायेगा । अगले दो मैच भी यही खेले जायेंगे जबकि बाकी दो मैच गुयाना में होंगे।  

सेंट जोंस. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाले पहले दो एक दिवसीय मैचों के लिये 14 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की है जिसमें अनुभवी शेमाइन कैंपबेल और चेडीन नेशन की वापसी हुई है। दोनों ने आखिरी वनडे जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था । उसके बाद चोट के कारण वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से बाहर रहे थे ।

इनके अलावा दो नये चेहरों तेज गेंदबाज शामंशा हेक्टर और हरफनमौला आलिया अलेने को भी टीम में जगह दी गई है। पहला वनडे एक नवंबर को सेंचुरियन में खेला जायेगा । अगले दो मैच भी यही खेले जायेंगे जबकि बाकी दो मैच गुयाना में होंगे।

टीम : स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनिशा मोहम्मद, आलिया अलेने, एफी फ्लेचर, ब्रिटनी कूपर, चेडीन नेशन, चिनेले हेनरी, स्टासी अन किंग, के नाइट, नताशा मैकलीन, शाबिका गजनबी, शानिशा हेक्टर, शेमेन कैंपबेल, शेनेटा ग्रिमंड ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)   
 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट