300 प्लस रन से जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी इंडिया, जानें वनडे क्रिकेट इतिहास में पांच सबसे बड़ी जीत कौन

भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने एक और इतिहास दर्ज किया है। भारत दुनिया की पहली ऐसी टीम बनी है जिसने 300 या तीन सौ से ज्यादा रनों से वनडे मुकाबला जीता है।
 

Biggest ODI Wins In Cricket History. वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने 300 प्लस रनों से जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में इतिहास दर्ज करते हुए यही बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के बाद दुनिया भर की टीमें भारतीय टीम का लोहा मान रही हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड ब्रेक भी हुए। आइए जानते हैं कि भारत के अलावा वनडे इतिहास की 5 बड़ी जीत कौन सी हैं।

भारत तो तोड़ा न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड
अब से पहले वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम रहा जिन्होंने आयरलैंड की टीम को 290 रनों से शिकस्त दी थी। वहीं भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले तो 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया इसके बाद श्रीलंका की पूरी टीन को 100 रनों तक भी नहीं पहुंचने दिया। श्रीलंका के सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए और उनमें भी किसी ने 20 रन नहीं बनाए। भारतीय गेंदबाजों के अलावा टीम के फिल्डर्स ने जबरदस्त दमखम दिखाया और श्रीलंका को चारों खाने चित कर दिया।

Latest Videos

वनडे क्रिकेट की 5 सबसे बड़ी जीत

श्रीलंका के खिलाफ 10वीं सीरीज
भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने क्लीन स्विप किया है। यह भारत की श्रीलंका पर लगातार 10वीं सीरीज जीत है। इससे पहले 1997 में दोनों के बीच 1-1 से सीरीज ड्रा हुई थी। इसके बाद से भारत कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है। वहीं करीब 25 साल श्रीलंकाई टीम भारत में जीत के लिए तरस रही है और उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा। भारत बनाम श्रीलंका के मैच में विराट कोहली ने शानदार 166 रन और शुभमन गिल 116 रनों की शतकीय पारियां खेलीं।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL: वनडे हिस्ट्री में भारत की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 317 रनों से हराया, जानें कैसे बना यह इतिहास
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM