इस पाकिस्तानी अभिनेत्री को पंगा लेना पड़ा महंगा, हरभजन सिंह ने लगा दी क्लास

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। हरभजन ने मंगलवार को पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक की यह कहकर क्लास लगा दी कि उन्हें कुछ लिखने से पहले अपनी अंग्रेजी सुधारनी चाहिए। 

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। हरभजन ने मंगलवार को पाकिस्तानी एक्टर वीना मलिक की यह कहकर क्लास लगा दी कि उन्हें कुछ लिखने से पहले अपनी अंग्रेजी सुधारनी चाहिए। 

दरअसल, वीना मलिक ने एक पोस्ट डाली थी। इसमें वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की यूएन में स्पीच के लिए उनका बचाव कर रही थीं। उन्होंने लिखा, ''पाक पीएम ने शांति को लेकर भाषण दिया। उन्होंने सच्चाई और उस डर के बारे में बात की जो कश्मीर में कर्फ्यू हटने के बाद खूनी जंग होगी। उन्होंने कहा कि यह धमकी नहीं बल्कि डर है।'' वीना ने हरभजन को टैग करते हुए लिखा, क्या तुम्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती। 

Latest Videos

हरभजन सिंह ने तुरंत इस ट्वीट पर जवाब देकर वीना मलिक की बोलती बंद कर दी। भारतीय क्रिकेटर ने लिखा, ''Surly से आपका क्या मतलब है...ओह ये surely (यकीनन) है। लो जी ये अंग्रेजी है इनकी। चिल पिल, अगली बार जब आप कुछ भी अंग्रेजी में लिखें इसे पढ़ लें। 

यूजर्स ने लगाई क्लास
हरभजन के ट्वीट के बाद लोगों ने भी वीना के मजे लेने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, ऐसी अंग्रेजी हमने पंजाब में ठेके (शराब खाना) से निकलने के बाद लोगों को बोलते देखा है।

एक दूसरे यूजर ने लिखा, स्पिनर से पंगा ना लो, ऐसा घुमाएगा कि घूम जाओगी।  

बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं वीना
वीना ने 2010 में बिग बॉस सीजन 4 में हिस्सा लिया था। इसी साल वे राखी सांवत के साथ एक शो में और दिखी थीं। वीना ने 2012 में बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था। वे 2014 तक भारत की फिल्मों में काम करती रहीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'