भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले वन-डे सीरीज को लेकर महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने बड़ा फैसला लिया है। पुणे में होने वाले तीन वनडे मैचों को खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसा पुणे में बढ़ते कोरोना केसेस की वजह से किया जा रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच अभी टेस्ट सीरीज चल रही है जिसमें भारत ने बढ़त बना ली है। टेस्ट मैच के बाद उनके बीच एक दिवसीय मैच खेला जाएगा। इसमें 23, 26 और 28 मार्च को पुणे के गाहूजे के एनसीए स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। लेकिन अचानक ही महाराष्ट्र में बढे कोरोना केसेस की वजह से अब खाली स्टेडियम में मैच का आयोजन होगा।
बिना दर्शक स्वीकृति
एमसीए ने बयान जारी करते हुए कहा कि अचानक ही महाराष्ट्र में कोविड केसेस बढ़ गए हैं। स्तिथि की गंभीरता देखते हुए मैचों का आयोजन स्थगित भी किया जा सकता था। लेकिन चूँकि इंग्लैंड की टीम भारत आ चुकी है, इस वजह से सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अब खाली मैदान में क्रिकेट खेला जाएगा।
एतिहयात बरतने का निर्देश
वनडे मैच को लेकर एमसीए अध्यक्ष विकास काटकर ने महाराष्ट्र के सीएम से बातचीत की। इसके बाद ये फैसला लिया गया कि मैच का आयोजन खाली स्टेडियम में करवाया जाएगा। इसके अलावा खिलाडियों को और मैच के अधिकारियों को कोविड के सारे एतिहयात बरतने होंगे। स्टेडियम में मैच रद्द ना करने के लिए शरद पवार ने एमसीए का आभार व्यक्त किया।