भारत के पूर्व फिल्डिंग कोच की किताब में खुलासा- कैप्टन इंडिया बनने को बेताब रहे कोहली, धोनी से लिया था पंगा

Published : Jan 15, 2023, 09:54 AM IST
भारत के पूर्व फिल्डिंग कोच की किताब में खुलासा- कैप्टन इंडिया बनने को बेताब रहे कोहली, धोनी से लिया था पंगा

सार

भारत के पूर्व फिल्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर (Ramakrishan Sridhar) ने हाल ही में अपनी किताब लांच की है जिसमें कई बड़े खुलासे किए गए हैं। श्रीधर ने बताया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी के लिए इतने व्याकुल थे कि धोनी (MS Dhoni) से भी पंगा लेने के लिए तैयार हो गए थे।  

Ramakrishan Sridhar Book. भारत के पूर्व फिल्डिंग कोच रामाकृष्णन श्रीधर ने अपनी किताब में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने विराट कोहली को लेकर भी बड़ा पर्दाफाश किया है कि कैसे कोहली महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी छीनने के लिए हर हथकंडा अपनाने के लिए तैयार हो गए थे। वहीं, कोहली ने एशिया कप के बाद यह कहकर सबको हैरान कर दिया था कि उनके खराब समय में सिर्फ धोनी ही थे जिन्होंने उन्हें मैसेज किया। शायद विराट अपनी पुरानी गलतियों पर पछता रहे थे और इसी वजह से उन्होंने धोनी का नाम लिया और उन्हें सच्चा दोस्त तक बताया।

कब की बात है यह
किताब के मुताबिक यह घटना 2016 के आसपास की है जब महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट टीम की कप्तानी को अलविदा कह चुके थे। लाल गेंद वाली टेस्ट टीम को धोनी ने सिर्फ इसलिए छोड़ने का फैसला किया ताकि विराट कोहली को कप्तानी मिल सके। लेकिन विराट तो जल्द से जल्द सफेद गेंद यानी कि वनडे और टी20 की कप्तानी भी चाहते थे और इसी वजह से वे धोनी से भिड़ने के लिए भी तैयार हो गए थे। यह तब का वक्त है जब विराट अच्छे फार्म में थे और टीम इंडिया का भविष्य बनना चाहते थे। पूर्व फिल्डिंग कोच श्रीधर ने लिखा है कि 2016 में ऐसा वक्त भी आया जब विराट की तत्परता के सामने हेड कोच रवि शास्त्री को उतरना पड़ा और शास्त्री ने कहा कि जल्दबाजी मत करो, थोड़ा इंतजार करो।

क्या लिखा श्रीधर ने 
52 साल के हो चुके पूर्व फिल्डिंग कोच श्रीधर टीम के खिलाड़ियों के काफी नजदीक रह चुके हैं और किताब में उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया है। श्रीधर ने लिखा है कि एक शाम की बात है जब रवि शास्त्री ने कोहली से कहा कि देखो, महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट की कप्तानी आपको दे दी है। आपको उनका सम्मान करना चाहिए। इसके बाद जब सही समय आएगा तो वनडे और टी20 की कप्तानी भी मिल जाएगी। शास्त्री ने यह भी सलाह दी कि आज आप उनका सम्मान नहीं करोगे तो कल को आपके सामने भी कोई बंदा खड़ा होगा जो सब कुछ छीनना चाहेगा। 

2017 में तीनों फार्मेट के कप्तान बने कोहली
इस घटना के ठीके 1 साल के बाद विराट कोहली 2017 में तीनों फार्मेट के कप्तान बन गए और संयोग देखिए कि उसी वक्त से उनका फार्म भी खत्म हो गया। विराट की कप्तानी में कुछ मैच खेलने के बाद धोनी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन विराट मझधार में फंस गए। 2021 में विराट के हाथ से कप्तानी चली गई और रोहित शर्मा टीम के नए कप्तान बने। 2022 आते-आते रोहित शर्मा ने विराट की सत्ता तहस-नहस कर दी। अब विराट खुद कह रहे हैं कि वे ज्यादा दिन तक नहीं खेलेंगे।

यह भी पढ़ें

Pretoria Capitals V/S Sunrisers Eastern Cape: प्रिटोरिया कैपिटल्स ने दर्ज की बड़ी जीत, सनराइजर्स को हराया
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11