भारत में पहली बार गुलाबी गेंद से होगा टेस्ट, 95 साल में ईडन में टीम इंडिया का हर दूसरा मैच रहा ड्रा

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। BCCI और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच को डे-नाइट रखने का फैसला किया है। यह मैच कोलकाता में दोपहर 1 बजे से शुरु होगा और रात तक चलेगा। 

कोलकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। BCCI और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच को डे-नाइट रखने का फैसला किया है। यह मैच कोलकाता में दोपहर 1 बजे से शुरु होगा और रात तक चलेगा। भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों के लिए यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है। इससे पहले भारत ईडन गार्डन्स में 41 मैच खेल चुका है। भारत ने यहां 12 मैच जीते हैं और 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 20 मैच ड्रा हुए हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने यहां सिर्फ 2 मैच खेले हैं। इनमें से एक मैच भारत ने जीता है, जबकि 1 ड्रा हुआ है। 

भारत के सबसे सफल कप्तान हैं कोहली
विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक कुल 52 मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 32 मैच जीते हैं और 10 मैच हारे हैं, जबकि 10 मैच ड्रा रहे हैं। कोहली की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 61.53 रहा है। किसी भी भारतीय कप्तान का औसत कोहली से बेहतर नहीं है। इसके साथ ही कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान हैं। कोहली ने 32 मैच जीते हैं और उनके बाद धोनी ने 27 मैच भारत को जिताए हैं। दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में भी कोहली का नाम शुमार है। जीत कए औसत की बात की जाए तो कोहली ने अपनी कप्तानी में 61 प्रतिशत से अधिक मैच जीते हैं। इस मामले में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग ही कोहली से आगे हैं। पॉन्टिंग ने 62 प्रतिशत मैच जीते हैं, जबकि स्टीव वॉ को 71 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है।      

Latest Videos

भारत के खिलाफ आज तक नहीं जीत पाया बांग्लादेश 
भारत के खिलाफ टेस्ट में बांग्लादेश ने कभी भी जीत का स्वाद नहीं चखा है। छोटे फॉर्मेट में अक्सर उलटफेर करने वाली करने वाली बांग्लादेश टीम ने भारत के खिलाफ कुल 10 मैच खेले हैं। इसमें से 8 मैच भारत ने जीते हैं और 2 मैच ड्रा हुए हैं। बांग्लादेश ने इसी दौरे में ही पहली बार भारत के खिलाफ T-20 मैच जीता था। कोहली की कप्तानी में भारत ने कोलकाता में कुल 2 मैच खेले हैं। इनमें से एक मैच भारत जीता है और दूसरा ड्रा रहा है।

रोहित को खूब भाता है यह मैदान
भारत के सबसे बड़े मैदानों में से एक कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम रोहित का फेवरेट मैदान है। टेस्ट मैच से लेकर IPL तक रोहित ने हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी की है। श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने इसी मैदान पर वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 264 रन बनाया था। इसके अलावा IPL और टेस्ट मैच में भी रोहित ने इस मैदान पर शानदार बल्लेबाजी की है।     

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय