मैच विनर पारी ने रवींद्र जडेजा को पहुंचाया ICC Rankings में टॉप पर, जानें विराट-रोहित की स्थिति

Published : Mar 09, 2022, 03:06 PM ISTUpdated : Mar 09, 2022, 03:45 PM IST
मैच विनर पारी ने रवींद्र जडेजा को पहुंचाया ICC Rankings में टॉप पर, जानें विराट-रोहित की स्थिति

सार

रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (Jason Holder) को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। होल्डर अब दूसरे स्थान पर हैं जबकि जडेजा के साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) द्वारा जारी ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (Jason Holder) को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। 

होल्डर अब दूसरे स्थान पर हैं जबकि जडेजा के साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारतीय ऑलराउंडर को श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में नाबाद 175 रन की पारी और 9 विकेट के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। यह पहली बार नहीं है जब भारतीय स्पिनर ने ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। 

यह भी पढ़ें: बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, जानें- भारतीय कप्तान पर क्यों भड़का पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेटर?

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी ने मोहाली टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत भारत ने अपनी पारी 574/8 रनों पर घोषित की थी। इसके बाद जडेजा ने श्रीलंका की पहली पारी में 5 विकेट लिए और दूसरी पारी में भी 4/46 के साथ दमदार प्रदर्शन किया। जडेजा (175*) टेस्ट क्रिकेट में नंबर 7 या उससे ऊपर के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। 

टॉप 5 में लौटे विराट कोहली 

इस बीच भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों के लिए टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पांच में लौट आए हैं। विराट ने मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। विराट को दो स्थान का फायदा हुआ है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पंत ने मोहाली में 96 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान नीचे गिरकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के नियमों में किए गए ये अहम बदलाव, गेंदबाजों को होगी परेशानी

कंगारू बल्लेबाज पहले नंबर पर 

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुस्चगने पूर्व की भांति दुनिया में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बने हुए हैं। रैंकिंग में इंग्लैंड के जोए रूट दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चौथे नंबर पर बने हुए हैं। शीर्ष स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। 

गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा दूसरे, कमिंस शीर्ष पर 

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शुरुआत सात स्थानों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। टॉप 10 गेंदबाजों में दो भारतीय अपनी जगह बनाए हुए हैं। रवींद्र जडेजा दूसरे और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दसवें नबंर पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पेट कमिंस सूची में पहले नंबर पर बने हुए हैं। सूची में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा, चौथे नंबर पर पाक के शाहीन अफरीदी, पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन बने हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: भारतीय दल में शामिल हुआ ये स्टार गेंदबाज, अब श्रीलंका की खैर नहीं

VIDEO: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बीच मैदान में किया भांगड़ा, फैंस ने विराट का वीडियो पोस्ट कर ऐसे लिए मजे

इस दिग्गज स्पिनर की जुबानी सुनिए शेन वॉर्न की गेंदबाजी में क्या थी खास बात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल