जिंबाब्वे का भारत दौरा हुआ रद्द, अब इस टीम के साथ टी-20 खेलेगा भारत

भारत अगले साल जनवरी में जिंबाब्वे के विकल्प के तौर पर श्रीलंका से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। बीसीसीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2019 3:57 PM IST

नई दिल्ली. भारत अगले साल जनवरी में जिंबाब्वे के विकल्प के तौर पर श्रीलंका से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। बीसीसीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिंबाब्वे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने निलंबित कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने इस संक्षिप्त श्रृंखला के लिए श्रीलंका को आमंत्रित किया। हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहला टी20 पांच जनवरी को गुवाहाटी में ही होगा जबकि अन्य मैच सात जनवरी को इंदौर और 10 जनवरी को पुणे में खेले जाएंगे।

जिंबाब्वे के निलंबन की वजह से लिया फैसला 
बीसीसीआई ने बयान में कहा, आईसीसी द्वारा जिंबाब्वे के निलंबन को देखते हुए बीसीसीआई ने श्रीलंका को तीन मैचों की श्रृंखला के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका क्रिकेट ने प्रतिनिधित्व की पुष्टि कर दी है। बोर्ड के प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने इस साल जुलाई में जिंबाब्वे क्रिकेट को निलंबित कर दिया था जिसके कारण इस श्रृंखला पर संदेह के बादल छा गए थे।

Latest Videos

ICC के नियमों का उल्लंघन कर रहा जिंबाब्वे 
आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला किया था कि आईसीसी का पूर्ण सदस्य जिंबाब्वे क्रिकेट उसके संविधान के अनुच्छेद 2.4 (सी) और (डी) का उल्लंघन कर रहा था जिसके अनुसार स्वतंत्र और लोकतांत्रिक चुनाव की प्रक्रिया मुहैया कराना सदस्यों का कर्तव्य है।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!