
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में बारिश ने खलल डाल दी है। ब्रिस्बेन में बारिश के कारण खेल रुका हुआ है। टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने सात विकेट 243 रनों पर खो दिए थे। इससे पहले भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 276 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। बारिश से पहले पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क क्रीज पर मौजूद थे।
ऐसी रही अबतक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस (38), डेविड वॉर्नर (48), मार्नास लाबुशेन (25), मैथ्यू वेड (0), स्टीव स्मिथ (55), कैमरन ग्रीन (37) और टिम पेन (27) रन बनाए। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा। भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 विकेट झटके हैं। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने भी 1 विकेट लिया।
शार्दुल और सुंदर के नाम रहा था तीसरा दिन
फाइनल टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने कमाल की पारी खेली। दोनों की पार्टनरशिप के दम पर भारत पहली पारी में 336 रन के स्कोर खड़ा कर पाई। दोनों ने 217 बॉल पर 123 रन बनाए। इस मैच में सुंदर ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 110 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ था। वह इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन
टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरोन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लयोन और जोश हेजलवुड।
भारत के प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन।