भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंद दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। टीम के दिग्गज खिलाड़ी जैसे- विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा के बगैर भी अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस दी और अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंद दिया।
ऐसा रहा मैच का हाल
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 2 विकेट खोकर हासिल किया। भारतीय टीम को शुरुआत में 2 विकेट गंवाने पड़े। मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, फॉर्म के लिए जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा महज 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हो गए। इसके बाद शुभमन गिल 35 रन और कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान शुभमन ने 7 और रहाणे ने 3 चौके लगाए।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहली पारी में वह 72.3 ओवर में 195 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने पहली पारी में 115.1 ओवर में 10 विकेट पर 326 रन बनाए। इस तरह उसने 131 रन की लीड हासिल की। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 200 रन पर ऑलआउट हुई। भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला। उसने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
42 साल बाद विदेशी जमीन पर चटाई ऑस्ट्रेलिया को धूल
साल 1977-78 में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर टेस्ट मैच में हराया था। बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 222 रनों के बड़े मार्जिन से ये मैच जीता था। ये दूसरा मौका हैं, जब मेलबर्न के ही मैदान पर इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया है।
7 जनवरी को खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाएगा। इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी शामिल होंगे। नए साल पर दोनों देशों के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को सिडनी में खेला जाना है।