India vs Australia 3rd Test Day 1 : मैच की शुरुआत में लगा ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, बारिश की वजह से रुका खेल

Published : Jan 07, 2021, 08:08 AM IST
India vs Australia 3rd Test Day 1 : मैच की शुरुआत में लगा ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, बारिश की वजह से रुका खेल

सार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 7 ओवर के बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। जिसके चलते मैच को रोका गया और लंच ब्रेक लिया गया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7.2 ओवर में 21/1 था। मैच में मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को 5 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया।

स्पोर्टस डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन शुरुआत में टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 5 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया। इससे भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत मिली हैं। बता दें कि एडिलेड में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। दोनों टीमें चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है।

बारिश के कारण जल्दी लिया गया लंच ब्रेक
तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत तो बेहतरीन हुई लेकिन 7 ओवर के बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। जिसके चलते मैच को रोका गया और लंच ब्रेक लिया गया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7.2 ओवर में 21/1 था। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मौसम साफ हो जाएगा और खेल दोबारा शुरू होगा। 

भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे हैं सैनी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरे हैं। उन्हें उमेश यादव के स्थान पर टीम में लाया गया है जो दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। उमेश यादव के साथ ही मोहम्मद शमी और केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे। वहीं, भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा की वापिस हुई है।

भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।

ऑस्ट्रेलिया टीम के प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, विल पुकोव्स्की, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान/ विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार
IND vs SA 3rd T20i: हार्दिक पांड्या नया इतिहास रचने से 1 कदम दूर, बल्ले-गेंद दोनों से बनेंगे योद्धा