India vs Australia T20 Series: कंगारू टीम के ये 4 खिलाड़ी उड़ा देंगे टीम इंडिया के होश, इस खिलाड़ी का डेब्यू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरूआत होगी। भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही टीम ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय टीम के होश उड़ा सकते हैं। 

India vs Australia T20 Series. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं कंगारू टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। 20 सितंबर को दोनों टीमों की पहली भिडंत होगी और उसी से विश्व कप की दावेदारी भी पता चलनी शुरू हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में टिम डेविड, पैट कमिंस जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई जो भारत के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है। ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप से पहले विनिंग नोट के साथ खेलना चाहेगी।

कौन-कौन हैं कंगारू प्लेयर्स
भारत के दौरे पर रवाना होते ही पैट कमिंस ने सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार पोस्ट करके जानकारी दी है। कंगारू टीम की कप्तानी एरॉन फिंच करेंगे जबकि धांसू खिलाड़ी टिम डेविड की वापसी होने से ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में फिंच के अलावा सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोस इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और एडम जंपा शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम के 4 खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल में भी जलवा बिखेर चुके हैं।

Latest Videos

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल स्टॉर्क, ऑलराउंडर मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस चोट के चलते भारतीय दौरे के लिए नहीं चुने गए हैं। उनकी जगह पर नाथन एलिस, डेनिय सैम्स और सीन एबॉट को टीम से जोड़ा गया है। टिम डेविट भारत के खिलाफ टी20 मैचों में डेब्यू करेंगे। डेविड को ऑस्ट्रेलिया के भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल भारतीय बॉलर्स की परीक्षा लेते नजर आएंगे। दोनों देशों के बीच 20 सितंबर को पहला मैच, 23 सितंबर को दूसरा मैच और 25 सितंबर को तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम दौरे को जीतकर विश्व कप का आगाज करना चाहेगी। 

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया की अगली भिड़ंत: टी20 विश्व कप से पहले इन दो दिग्गज टीमों से दो-दो हाथ, जानें फाइट का पूरा शेड्यूल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market