IND V/S BAN Test: चोट से वापसी के बाद कुलदीप यादव बन गए घायल शेर, जानें कैसे ध्वस्त कर दिया बांग्लादेशी किला

भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव की गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को महज 150 रनों पर समेट दिया। करीब डेढ़ साल बाद वापसी कर रहे कुलदीप ने 5 विकेट चटकाए और बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर क कमर तोड़ दी।
 

Manoj Kumar | Published : Dec 16, 2022 5:04 AM IST

Kuldeep Yadav 5 Wicket Haul. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 150 रनों का ऑलआउट कर दिया है। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और उमेश यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया है। सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कुलदीप यादव ने की है जिन्होंने डेढ़ साल के बाद वापसी करते हुए 5 विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव ने पिछला टेस्ट मैच फरवरी 2021 में खेला था और करीब 22 महीनों के गैप के बाद वे दोबारा टीम में शामिल किए गए और आते ही धमाल मचा दिया।

8 मैच में तीसरी बार 5 विकेट
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पिछले 8 मैचों में तीसरी बार 5 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया में 5 विकेट ले चुके थे और फिर भारत में खेली गई घरेलू सीरीज में भी 5 विकेट लिए। अब बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते हुए कुलदीप ने पहले यासीर अली को शिकार बनाया। इसके बाद मुशफिकुर रहमान, शाकिब अल हसन, नुरूल हसन और तैजुल इस्लाम का विकेट के लेकर 5 विकेट का कारनामा कर दिखाया। भारत ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी भी शुरू हो चुकी है।

बल्ले से भी किया कमाल
कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण 40 रन भी बनाए और 8वें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ बेहतरीन साझेदारी की। पिछला मैच फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाले कुलदीप ने चोट से उबरने को लेकर कड़ी मेहनत की है। कुलदीप लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं और वे थोड़े नर्वस थे लेकिन पहला विकेट चटकाने के बाद उनका खोया हुआ कांफिडेंस वापस आ गया और फिर तो बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर को उन्होंने तहस नहस करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़ें

बेल के खेल में कोई पास तो कोई फेल: श्रेयस अय्यर का कैसे बच गया विकेट, यहां तो रिप्ले के बाद लौट आया बल्लेबाज
 

Share this article
click me!