Arjun Tendulkar Debut Century: 34 साल बाद पिता का रिकॉर्ड दोहराया, कामयाबी पर सारा ने शेयर किया इमोशनल नोट

Published : Dec 15, 2022, 10:24 AM IST
Arjun Tendulkar Debut Century: 34 साल बाद पिता का रिकॉर्ड दोहराया, कामयाबी पर सारा ने शेयर किया इमोशनल नोट

सार

1988 में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने डेब्यू रणजी मैच में शतक जड़ा था। अब 34 साल के बाद उनके बेट अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने भी रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए शतक जड़ दिया है। इस पर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने भाई के लिए इमोशनल नोट शेयर किया है।  

Arjun And Sara Tendulkar. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके बेटे ने भी रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में सेंचुरी जड़ दी है। राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने यह कामयाबी हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर सचिन की बेटी और अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर भी गदगद हैं और सोशल मीडिया पर भाई के लिए इमोशनल नोट भी शेयर किया है।

7वें नंबर पर खेली कमाल की पारी
अर्जुन तेंदुलकर की यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी क्रम में 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए उतरे। अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की तरफ से बैटिंग करते हुए पहले दिन 15 गेंद खेली और 4 रन बनाए। वहीं दूसरे दिन वे बेहतरीन बल्लेबाजी करते नजर आए और देखते ही देखते डेब्यू मैच में शतक जड़ दिया। अर्जुन ने 177 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी जिसमें 12 चौके और 2 शानदार छक्के भी मारे।

34 साल पहले सचिन ने किया कारनामा
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपने रणजी डेब्यू मैच में शतक जड़कर सबको चौंका दिया था। सचिन ने 11 दिसंबर 1988 को डेब्यू मैच में शतक जड़ा। वहीं उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 34 साल बाद पिता की बराबरी कर ली। अर्जुन ने 14 दिसंबर 2022 को डेब्यू मैच में शतक जड़ा। उनकी इस पारी से गोवा मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। अर्जुन तेंदुलकर और सुयश प्रभुदेसाई ने 6ठें विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी की है।

बहन सारा तेंदुलकर ने की तारीफ
अर्जुन की इस कामयबी पर बहन सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट शेयर किया है। सारा ने लिखा कि आपकी सारी मेहनत और धैर्य धीरे-धीरे रंग ला रहा है। ये तो बस शुरूआत है। सारा ने कहा कि आपकी बहन होने पर मुझे गर्व है। अर्जुन तेंदुलकर इससे पहले मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन इस बार वे गोवा की तरफ से खेल रहे हैं और पहले ही मैच में अपनी काबिलियत साबित कर दी है।

यह भी पढ़ें

Controversies Sports 2022: आईपीएल से T20 वर्ल्डकप तक इन कंट्रोवर्सीज ने चौंकाया, फीफा में तो विवादों का पिटारा
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत