IPL 2023 Mini Auction: कौन है 15 साल का अफगानी क्रिकेटर अल्लाह मोहम्मद? जिसके लिए फ्रेंचाइजी में होगी मारामारी

आईपीएल का मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) 23 दिसंबर को होने वाला है जिसके दुनिया भर के 405 खिलाड़ियों की लिस्टिंग हुई है। इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी दांव लगाएंगे और अपने पाले में बेस्ट प्लेयर को लेने की कोशिश करेंगे। इसी बीच एक अफगान प्लेयर पर सबकी 

Manoj Kumar | Published : Dec 14, 2022 7:58 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 05:49 PM IST

Who Is Allah Mohammad Ghazanfar. आने वाले 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होने वाला है। इसके लिए भारत सहित वर्ल्ड के कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इन खिलाड़ियों में एक नाम ऐसा भी है जिसे युवा सनसनी कहा जा रहा है और 15 साल के इस अफगान स्पिनर को टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होड़ मच सकती है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी और कैसा रहा है इसका जलवा...

कौन है अल्लाह मोहम्मद गजनफर
15 वर्षीय अफगान ऑफ स्पिनर का नाम अल्लाह मोहम्मद गजनफर है जो 20 लाख की बेस प्राइस पर ऑक्शन में शामिल हो रहा है। गजनफर स्पिन गेंदबाज और उनके आइडल भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं। यह खिलाड़ी अभी तक सिर्फ 3 टी20 मैच ही खेल पाया है लेकिन लोगों की नजरों में आ चुका है। इस युवा स्पिनर ने 3 मैच में 5 विकेट लिए हैं। गजनफर ने दूसरे ही मैच में अपना जलवा दिखा दिया। तब हिंदूकुश स्टार्स के लिए खेलते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर इसने 4 खिलाड़ियों का ऑउट किया। गजनफर को टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

कैसा होगा आईपीएल का मिनी ऑक्शन
मिनी ऑक्शन के लिए कुल 10 फ्रेंचाइजी 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इन 405 प्लेयर्स में 273 खिलाड़ी भारत के हैं जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं। इनमें से 119 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इंटरनेशनल मैच खेले हैं जबकि 282 खिलाड़ी अनकैप्ड यानि जिन्होंने इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं, शामिल हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजी को कुल 87 स्लॉट हैं। इसमें से 30 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं। यानि कुल 405 में से 87 खिलाड़ी चुने जाएंगे और उनकी किस्मत खुल जाएगी। इस नीलामी में सबसे ज्यादा 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले 19 खिलाड़ी हैं जबकि 1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले 11 खिलाड़ी हैं। 20 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें

IND V/S BAN: टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को पटखनी देंगे ये स्पिनर्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप की होगी तैयारी
 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!