
India vs Bangladesh Test Match. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच से ठीक पहले फीफा वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मुकाबला है। बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ियों पर फीफा का ऐसा बुखार चढ़ा है कि वे रात में अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया का मैच देखना चाहते हैं। हालांकि टीम के कोच ने उन्हें ऐसा करने से मना किया है और कहा कि यदि खिलाड़ी मैच देखेंगे तो उन्हें दुःख होगा।
बांग्लादेश के कोच ने क्या कहा
बांग्लादेश के कोच डॉमिंगो ने कहा कि खिलाड़ी दिन भर की प्रैक्टिस के बाद सीधे बेड पर जाना होगा क्योंकि सुबह 9 बजे से टेस्ट मैच खेलना है। फीफा वर्ल्डकप का सेमीफाइनल मुकाबला तड़के 3 बजे तक चलेगा। ऐसे में खिलाड़ी मैच देखने की सोचते हैं तो यह बेवकूफी वाला कदम होगा। अगर वे ऐसा करते हैं तो मुझे दुःख होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश के प्लेयर्स क्या करते हैं। वे कोच की बात मानते हैं या फिर मैच देखकर उन्हें दुःखी करना चाहते हैं। वैसे यह भी माना जा रहा है कि बांग्लादेश के प्लेयर्स फीफा वर्ल्डकप का सेमीफाइनल देखने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं।
शाकिब अल हसन के खेलने पर सस्पेंस
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के हवाले से मीडिया में यह खबरें आई हैं कि बांग्लादेश के टेस्ट टीम कप्तान शाकिब अल हसन को पैरों में अकड़न की शिकायत थी, जिसके लिए उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा। हालांकि वहां चेकअप के बाद स्टेडियम छोड़ दिया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मानें तो शाकिब को कोई सीरीयस समस्या नहीं है। वहीं यह भी देखा गया कि शाकिब हॉस्पिटल से लौटे लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस से दूरी बनाकर रखी। इस बात पर सस्पेंस है कि शाकिब अल हसन पहले टेस्ट में खेल पाएंगे। इस पर टीम के कोच ने कहा कि अभी हम कुछ नहीं कह सकते और फाइनल डिसीजन लेने में वक्त लगेगा।
यह भी पढ़ें