भारत ने अपने पहले ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को दी मात; लगातार 5वीं सीरीज जीती

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में जीत हासिल की। भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हरा दिया। ये टेस्ट कई मायनों में ऐतिहासिक था।

कोलकाता. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में जीत हासिल की। भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हरा दिया। ये टेस्ट कई मायनों में ऐतिहासिक था। दरअसल, यह पहला मैच था, जो गुलाबी गेंद से खेला गया। इसके अलावा यह भारत का पहला डे नाइट टेस्ट भी था।

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 106 रन बनाए। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए। वहीं उमेश यादव को 3 और मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले। जवाब में टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 347 रन पर पारी घोषित की। विराट कोहली ने 136 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 55 रन और अजिंक्य रहाणे ने 51 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन ने 3 विकेट लिए।

Latest Videos

दूसरी पारी में भी ढही बांग्लादेश
पहली पारी में 241 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी भी दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। पूरी टीम 195 रन पर ढह गई। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 5, उमेश यादव ने चार विकेट लिए। 

भारत ने लगातार 5वीं सीरीज जीती
- वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया (भारत में)।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती (ऑस्ट्रेलिया में)।
- वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया। (वेस्टइंडीज में) 
- दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से दी मात। (भारत में)
- बांग्लादेश को 2-0 से हराया। (भारत में)  
 

टीमें

- भारत- मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा।
बांग्लादेश- शदमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमीनुल हक (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास, नईम हसन, अबु जायद, अल-अमीन हुसैन, इबादत हुसैन।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़