भारत बनाम बांग्लादेश (India V/S Bangladesh) के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के स्पिनर्स ने भारत पर शिकंजा कस दिया है। भले ही टीम इंडिया को जीतने के लिए सिर्फ 145 रनों की दरकार है लेकिन जिस तरह से मेहदी हसन मिराज (Mehdi Hasan Miraz) ने 3 विकेट चटका दिए हैं, उससे माना जा रहा है कि चौथे दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
India V/S Bangladesh. भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। कारण यह है तीसरे दिन भारतीय टीम के सामने सिर्फ 145 रनों की दरकार रही लेकिन उनके 4 विकेट जल्दी गिर गए। इसके बाद यह मैच फंस चुका है। अब चौथे दिन भारत को जीतने के लिए 100 रनों की दरकार है। जबकि बांग्लादेश को यह मैच जीतने के लिए सिर्फ 6 विकेट गिराने होंगे। जिस तरह से बांग्लादेश के फिरकी गेंदबाज इस वक्त बॉलिंग कर रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि चौथे दिन यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजी और बांग्लादेशी गेंदबाजी के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा।
तीसरे दिन आखिर हुआ क्या
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ और बांग्लादेश के विकेट एक के बाद एक गिरत चले गए। टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल ने 3 विकेट लिया जबिक रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट हासिल किए। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट चटकाए हैं। वहीं बांग्लादेश की तरफ से दो बल्लेबाजों मे हाफ सेंचुरी जड़ी। सातवें विकेट पर पहुंचकर लिटन दास ने शानदार बैटिंग की और टीम को 200 रनों के पार पहुंचा दिया। हालांकि बांग्लादेश की पारी बहुत आगे तक नहीं जा पाई और सिर्फ 231 रन पर बांग्लादेश की टीम ऑलआउट हो गई।
भारत ने खो दिए 4 विकेट
बांग्लादेश की दूसरी पारी सिर्फ 231 रनों पर सिमट गई जिसके बाद भारत को सिर्फ 145 रनों का ही लक्ष्य मिला। देखने में तो यह बेहद आसान टार्गेट रहा लेकिन जिस तरह से बांग्लादेश ने वापसी की वह काबिलेतारीफ है। भारत को सबसे पहला झटका बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन ने भारतीय कप्तान केएल राहुल को 2 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद तो मेहदी हसन ने गदर ही मचा दिया। मेहदी ने पहले चेतेश्वर पुजारा को चलता किया फिर शुभमन गिल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर पहुंचे और वे भी मेहदी हसन मिराज का शिकार बन गए। भारत ने 40 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए। अभी भी टीम इंडिया को जीतने के लिए 100 रनों का दरकार है। जबकि 6 विकेट गिरने शेष हैं।
यह भी पढ़ें