भारत बनाम बांग्लादेश (India V/S Bangladesh) के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है और एक बार क्रिकेट फैंस की निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli) पर होंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली ने पिछले 3 साल से टेस्ट में शतक नहीं जड़ा है।
India V/S Bangladesh Test Series. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में फिर विराट कोहली लाइमलाइट में रहने वाले हैं। विराट कोहली ने पिछला टेस्ट शतक 3 साल पहले जमाया था इसलिए क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि वे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शतक जड़कर 3 साल की ड्राइनेस को खत्म करेंगे। विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के कुछ और बल्लेबाजों के पास फार्म में वापसी का मौका है। इसमें रिषभ पंत का नाम सबसे उपर है क्योंकि वे लगातार फेल होते जा रहे हैं और टीम में उनकी जगह भी खतरे में है।
बांग्लादेश के खिलाफ ही लगाया था पिछला शतक
विराट कोहली के पिछले टेस्ट शतक की बात करें तो वह भा बांग्लादेश के खिलाफ ही आया था। 2019 के टेस्ट सीरीज में विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था। तब कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी। विराट ने पिंक बाल का सामना करते हुए 194 गेंद पर यह पारी खेली और भारत ने वह टेस्ट मैच 46 रनों से जीत लिया था। तब से लेकर अब तक तीन साल बीत चुके हैं लेकिन विराट ने टेस्ट में शतक नहीं जड़ा है। हालांकि एशिया कप में टी20 शतक और बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में शतक जड़कर विराट ने वनडे शतकों की संख्या 44 तक पहुंचा दी है लेकिन टेस्ट शतक की दरकार अभी बाकी है।
रिषभ पंत के पास भी रहेगा मौका
टी20 क्रिकेट में रिषभ पंत का खेल स्तरीय नहीं रहा और इसी वजह से उन्हें वनडे सीरीज में रेस्ट दिया गया। हालांकि टेस्ट टीम में रिषभ पंत को फिर से मौका मिला है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसी पारियां खेलते हैं। लिमिटेड ओवर के बाद टेस्ट में मिले मौके को पंत ने भुना लिया तो उनके करियर के लिए बेहतर होगा। अन्यथा वे टीम में अपनी जगह भी गंवा सकते हैं। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी, श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार के सामने खुद को साबिक करने का गोल्डेन चांस है क्योंकि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
IND V/S BAN: टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को पटखनी देंगे ये स्पिनर्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप की होगी तैयारी