
England Beat Pakistan. पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इंग्लैंड की टीम ने जीत लिया है और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दोनों के बीच सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच बाकी है और पाकिस्तान की टीम वह मुकाबला जीतकर कुछ इज्जत बचाने की कोशिश करेगी। दूसरा टेस्ट हारना पाकिस्तान के लिए दोहरी मुसीबत बन गया है क्योंकि वह सिर्फ मैच ही नहीं हारा बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो गया है। यह पाकिस्तान जैसी टीम के लिए किसी बड़ी चोट से कम नहीं है। टेस्ट चैंपियशिप में बने रहने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में यह मैच जीतना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जिताया मैच
पाकिस्तान को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 359 रन बनाने की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम सिर्फ 328 रनों पर ही आउट हो गई। खेल के चौथे दिन पाकिस्तान के सामने सिर्फ 157 रनों की चुनौती और उनके पास 6 विकेट भी थे लेकिन यहां से पाकिस्तानी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए। इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड ने शानदार स्पेल डालकर पाकिस्तान को हार की तरफ धकेल दिया। मार्क वुड ने अकेले ही दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। वहीं पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ सउद शकील ही कुछ संघर्ष कर पाए और 94 रन बनाकर ऑउट हो गए। हालांकि उनका कैच भी विवादों के घेरे में आ गया है और सोशल मीडिया पर भी चर्चा की जा रही है।
पाकिस्तान को मिला शानदार स्पिनर
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे में पाकिस्तान के फायदे की सिर्फ एक बात हुई है और वह है पाक के मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद का टीम में शामिल होना। लेग स्पिनर अबरार अहमद ने पहली पारी में इंग्लैंड के 7 विकेट चटकाए जबकि दूसरी पारी में भी वे 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रन न बनाना भी मैच हारने का कारण है जिसकी वजह से क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया।
यह भी पढ़ें
वनडे वर्ल्डकप में कैसी हो ओपनिंग जोड़ी? 1 साल में कई ओपनर्स परखे गए, अब ईशान-शुभमन पर जमी निगाहें