भारत बनाम बाग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होगा। बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज जीत चुकी है और उनके हौंसले बुलंद हैं। वहीं भारतीय टीम हर हाल में टेस्ट में बादशाहत साबित करने के लिए उतरेगी।
India V/S Bangladesh Test Match. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की शुरूआत 14 दिसंबर से चटगांव में होने जा रहा है। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। वहीं टीम में वेटरन स्पिनर रविचंद्र अश्विन और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। इसके अलावा एक और युवा स्पिनर सौरभ कुमार भी टीम का हिस्सा हैं जो बांग्लादेशी बैटिंग लाइनअप की परीक्षा लेते दिखेंगे। रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बेहद शानदार है और वे अकेले दम पर किसी भी टीम को नेस्तानाबूत कर सकते हैं।
बांग्लादेश के लिए टीम इंडिया का प्लान
टीम इंडिया के कई सीनियर प्लेयर चोटिल होने की वजह से टीम में शामिल नहीं है जिसकी वजह से ऐसा लग रहा है कि टीम थोड़ी कमजोर है। इसलिए भारत को मैच जिताने की पूरी जिम्मेदारी बॉलर्स पर आ गई है। रविचंद्रन अश्विन इस वक्त आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ही उनसे आगे हैं और अश्विन के पास मौका होगा कि वे नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा करें। अश्विन के साथ ही कुलदीप यादव और सौरभ कुमार जैसे स्पिनर भी टीम का हिस्सा हैं। बांग्लादेश की पिचें स्पिनर्स को मदद करती हैं और ऐसा हुआ तो यह तीनों गेंदबाज बांग्लादेश पर कहर बनकर टूटेंगे
यह है टेस्ट मैच का शेड्यूल
14 से 18 दिसंबर, पहला टेस्ट मैच ढाका
22 से 26 दिसंबर दूसरा टेस्ट मैच, चटगांव
बैटिंग में भारत का क्या होग
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा घायल हैं। इसलिए सारी जिम्मेदारी केएल राहुल, विराट कोहली जैसे प्लेयर्स पर आ टिकी है। इसके अलावा शिखर धवन, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर भी दारोमदार होगा। टीम में शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन को टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें
India vs Bangladesh: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, इन खिलाड़ियों को मिला मौका