India vs England 1st T20I: अंग्रेजों के खिलाफ उतरेगी रोहित की सेना, अबतक ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

Published : Jul 07, 2022, 02:51 PM IST
India vs England 1st T20I: अंग्रेजों के खिलाफ उतरेगी रोहित की सेना, अबतक ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

सार

भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार 7 जुलाई से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। जिसकी अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में हाल ही में 1 टेस्ट मैच खेला गया था। जिसमें भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम इस हार को भुलाकर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20I Series) खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसका पहला मुकाबला गुरुवार, 7 जुलाई को रात 10:30 बजे से द एजेस बाउल, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। पहले मैच में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। वहीं, उनकी जगह कुछ युवा खिलाडियों को इस मैच में खेलने का मौका मिलेगा।

क्या कहते हैं टी-20 के आंकड़े 
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में अब तक कुल 19 मुकाबले हुए हैं। जिसमें भारत ने 10 मैच जीते हैं। तो वहीं, इंग्लैंड ने 9  मैचों में जीत दर्ज की है। पिछले साल 2021 में भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से हराया था। हाल ही में भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबरी पर ड्रॉ किया। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ भारतीय युवा टीम ने 2-0 से उन्हें करारी शिकस्त दी। इसी तरह की प्रदर्शन की उम्मीद इंग्लैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम से की जाएगी।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 के बाद वापस टीम की कमान संभालेंगे। उनके साथ युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड या ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इंजरी के बाद सूर्यकुमार यादव भी टीम में शामिल हो गए हैं। वहीं, दीपक हुड्डा जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ t20 में शतक जड़ा था उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही वेंकेटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को भी टीम में शामिल किया गया है।

भारत के संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।

इंग्लैंड के संभावित प्लेइंग 11 
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, डेविड विली।

ये भी देखें : MS Dhoni Birthday: माही के जन्मदिन से पहले यहां लगा धोनी का 41 फीट ऊंचा कटआउट, फैंस ने ऐसे किया सलाम

धोनी से गांव की इन लड़कियों ने की फोटो की गुजारिश तो खुद को रोक नहीं पाए माही, 6 Photo में देखें देसी अंदाज

MS Dhoni Birthday: करोड़ों के मालिक माही जीते हैं ऐसी लाइफ, बंगले की देखें अनदेखी तस्वीरें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड