India Vs England दूसरा T-20 : ईशान की 'डेब्यू फिफ्टी' और विराट के 73 रनों की बदौलत इंग्लैंड को शिकस्त

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। सूर्याकुमार यादव और ईशान किशन का यह इंटरनेशनल डेब्यू है। ईशान ने अपने पहले ही मैच में फिफ्टी मार दी। लेकिन सूर्याकुमार को बैटिंग का चांस नहीं मिल सका।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 9:08 AM IST / Updated: Mar 14 2021, 10:44 PM IST

अहमदाबाद, गुजरात. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे 20-20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। इस मैच में कोहली ने इतिहास रच दिया। वे टेस्ट, वनडे, टी-20 तीनों में में 12 हजार रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। वर्ल्ड में उनका तीसरा नंबर है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 15440 रन के साथ टॉप पर हैं। ईशान किशन का यह इंटरनेशनल डेब्यू था। ईशान ने अपने पहले ही मैच में फिफ्टी मार दी। ईशान ने 32 गेंदों पर 6 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। हालांकि इसी मैच से डेब्यू करने वाले सूर्याकुमार यादव को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

भारत का खेल

विकेट पतन:  0-1(लोकेश राहुल, 1),94-2(ईशान किशन, 10),130-3(ऋषभ पंत, 13.4)

 

इंग्लैंड का खेल

इंग्लैंड विकेटों का पतन
1-1(जोस बटलर, 0.3), 64-2(डेविड मलान, 8.2),91-3(जेसन रॉय, 11.1),119-4(जॉनी बेयरस्टो, 13.5),142-5(इयोन मॉर्गन, 17.1),160-6(बेन स्टोक्स, 19.4)।

टीम इंडिया बॉलिंग
भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। वॉशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 29 देकर 2 विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर ने  4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 33 रन दिए, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं, युज़वेंद्र चहल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया।

यह भी जानें

टीम इंडिया: लोकेश राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।

इंग्लैंड की टीम: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और टॉम करन।

 

 

 

 

Share this article
click me!