India vs England: टेस्ट के बाद T20 में भारत की धमाकेदार परफॉर्मेंस, ये है जीत के 5 सॉलिड कारण

Published : Mar 20, 2021, 11:30 PM IST
India vs England: टेस्ट के बाद T20 में भारत की धमाकेदार परफॉर्मेंस, ये है जीत के 5 सॉलिड कारण

सार

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का फाइनल मैच (IndVsEng Final T20I) भारत ने 36 रनों से जीत लिया है और सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का फाइनल मैच (IndVsEng Final T20I) भारत ने 36 रनों से जीत लिया है और सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन भारत ने पहली पारी में अंग्रेजों की कमर तोड़कर रख दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 8 विकेट के नुकसान पर केवल 188 रन ही बना पाई। आइए आपको बताते हैं भारत की टीम के 5 सॉलिड कारण...

पहली बार टी20 में ओपन करने उतरे विराट-रोहित
रोहित शर्मा (Rohit Shrma) ने विराट कोहली (virat kohli) के साथ मैच की शानदार शुरुआत की और दोनों ने 86 रनों की पार्टनरशिप की। इस मैच में रोहित ने 34 बॉलों में 64 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके साथ ही रोहित  टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है, उनके नाम 2864 रन उनके नाम दर्ज हो गए है।

कोहली की कप्तानी पारी
विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली और नाबाद 80 रन बनाए। जिसमें  7 चौके और 2 छक्के शामिल है। जांघ में चोट के बाद उन्होंने 40 रन सिंगल्स और डबल में पूरा किए है। बता दें कि टी20 में कोहली के नाम 3159 रन दर्ज है। वहीं, टी20 में उनका बेस्ट स्कोर 94 नाबाद है।

सूर्या और हार्दिक ने दिया कप्तान का साथ
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने रनों की कमी नहीं होने दी और 17 गेंदों में 32 रन बनाए। 13वें ओवर में क्रिस जॉर्डन की शानदार फील्डिंग के चलते वह आउट हो गए। सूर्या के साथ ही हार्दिक ने भी कप्तान कोहली का साथ बखूबी निभाया और 17 बॉलों पर नाबाद 39 रन बनाए।

भुवनेश्वर ने दिलाया सही समय पर विकेट
भुवनेश्वर कुमार ने दूसरी पारी की शुरुआत में ही दूसरी बॉल पर जेसन रॉय को बिना खाता खोले चलता किया। इसके बाद 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है और जोस बटलर को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया है। बटलर ने इंग्लैंड के लिए 52 रन बनाए थे। 

गेम चेंजर साबित हुए शार्दुल 
शार्दुल ठाकुर ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट झटके। पहले उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद फुल फॉर्म में चल रहे डेविड मलान को बोल्ड किया। बता दें कि मलान 68 रन बनाए थे।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल