बर्मिंघम में इस तरह ईद मनाते नजर आएं भारतीय टीम के खिलाड़ी, वायरल हो रही फोटोज

Published : Jul 10, 2022, 10:14 AM IST
बर्मिंघम में इस तरह ईद मनाते नजर आएं भारतीय टीम के खिलाड़ी, वायरल हो रही फोटोज

सार

पूरी दुनिया में 10 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी लंदन में ईद मनाते नजर आए। उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) की इंग्लैंड (England) पर अजेय बढ़त और दूसरी ओर ईद (Eid ul-adha) का मौका, भारतीय क्रिकेटरों के लिए यह डबल सेलिब्रेशन का मौका है। एक ओर जहां गुरुवार को भारत ने इंग्लैंड को दूसरे t20 इंटरनेशनल मैच में 49 रनों से हराया और सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। तो वहीं दूसरी ओर टीम के खिलाड़ी बर्मिंघम में ईद सेलिब्रेट करते नजर आए। उनकी तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से लंदन में भारतीय खिलाड़ियों की बकरीद मन रही है...

मोहम्मद सिराज ने शेयर की फोटोज
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी मोहम्मद सिराज (mohammed siraj) अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने के अलावा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी फैंस को खूब प्रभावित करते हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने ईद सेलिब्रेशन की अपनी तस्वीरें शेयर की। जिसमें यह खिलाड़ी व्हाइट कलर का लॉन्ग कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं और स्वैग में पोज दे रहे हैं।

सिराज, उमरान और आवेश का स्टाइल
मोहम्मद सिराज के अलावा एक तस्वीर में हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले उमरान मलिक (Umran malik) और आवेश खान (Avesh khan) भी नजर आ रहे हैं। तीनों बड़े स्वैग में लंदन की सड़कों पर चलते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके लुक की बात की जाए तो तीनों ने लॉन्ग कुर्ते पहने हुए हैं और साथ ही आंखों में चश्मा लगाया हुआ है। उनकी तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लगभग ढाई लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं फैंस उन्हें ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ जीत की बधाई भी दे रहे हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल 
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे t20 इंटरनेशनल मैच की बात की जाए तो भले ही मोहम्मद सिराज, आवेश खान और उमरान मलिक को इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में ही ढेर हो गई और 10 विकेट के नुकसान पर केवल 121 रन ही बना पाई और भारत ने 49 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी मैच रविवार, 10 जुलाई को होने वाला 

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के खिलाड़ियों को मिला 'माही मंत्र', इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ड्रेसिंग रूम पहुंचे एमएस धोनी

Sunil Gavaskar Birthday: लिटिल मास्टर की 5 बेस्ट पारियां, जिसे देख हर कोई रह गया दंग

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड