India vs England टेस्ट मैच से पहले चैन्नई पहुंचे ये खिलाड़ी, 6 दिन रहना पड़ेगा क्वारंटीन

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी चैन्नई पहुंचने लगे है। बताया जा रहा है कि पहले बैच में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर चेन्नई पहुंच चुके हैं। बाकि खिलाड़ियों के एक या दो दिन में आने की उम्मीद है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा। पहला और दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा, जिसके लिए इंग्लैंड की टीम के कुछ प्लेयर्स पहले ही चैन्नई पहुंच गए है। वहीं, अब भारतीय टीम के खिलाड़ी भी चैन्नई पहुंचने लगे है। बताया जा रहा है कि पहले बैच में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर चेन्नई पहुंच चुके हैं। मुंबई से इन तीनों खिलाड़ियों ने तमिलनाडु के लिए एक साथ उड़ान भरी और कोविड-19 टेस्ट से गुजरने के बाद अब उन्हें 6 दिन तक बायो-बबल में रहना होगा। टीम के अन्य खिलाड़ियों की भी अलग-अलग बैचों में पहुंचने की उम्मीद है। भारत के कप्तान विराट कोहली बुधवार को चैन्नई आने वाले हैं, जबकि देश के अन्य हिस्सों से खिलाड़ियों के एक या दो दिन में आने की उम्मीद है।

इंग्लैंड के ये खिलाड़ी भी पहुंचे चैन्नई
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी अलग-अलग ग्रुप में चैन्नई आ रहे हैं। बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और मोइन अली जैसे कुछ दिग्गज खिलाड़ी पहले ही यहां  पहुंच चुके हैं, अन्य खिलाड़ियों के बुधवार को आने की उम्मीद है। बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका में मैच खेल रही थी। श्रीलंका सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आने वाले कप्तान जो रूट बुधवार को आने वाले हैं।

Latest Videos

लीला होटल में क्वारंटीन रहेंगे खिलाड़ी
चैन्नई पहुंचने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल लीला पैलेस में 6 दिन तक क्वारंटीन रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद खिलाड़ी 2 फरवरी से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा।  5 और 13 फरवरी के मैचों के लिए चेन्नई का स्टेडियम चुना गया है। इसके बाद अहमदाबाद के नए मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट होगा और 4 मार्च को आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 12 मार्च से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा और 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

ऐसी होंगी दोनों देशों की टीमें
पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंग्लैंड के खिलाड़ी

जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउली, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।

पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui