India vs England, Second Test: महज 1 घंटे में बिकी 15 हजार टिकट, इस तरह उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

भारत और इंग्लैंड का दूसरा मैच शनिवार यानी की 13 फरवरी से चैन्नई के चेपॉक मैदान पर ही खेला जाएगा। लगभग 1 साल बाद ऐसा मौका आएगा, जब भारत में स्टेडियम में दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन टिकट खरीदने वाले दिन फैंस ने उन नियमों की धज्जियां उड़ा दी और टिकट लेने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जैसे भूल ही गए। वैसे तो सभी टिकटों की बिक्री ऑनलाइन की गई था, लेकिन दर्शकों को टिकट लेने के लिए स्टेडियम आना पड़ा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2021 2:22 AM IST / Updated: Feb 12 2021, 07:53 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के चार मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शनिवार यानी की 13 फरवरी से चैन्नई के चेपॉक मैदान पर ही खेला जाएगा। लगभग 1 साल बाद ऐसा मौका आएगा, जब भारत में स्टेडियम में दर्शकों को मैच देखने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे, लेकिन टिकट खरीदने वाले दिन फैंस ने उन नियमों की धज्जियां उड़ा दी और टिकट लेने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जैसे भूल ही गए। वैसे तो सभी टिकटों की बिक्री ऑनलाइन की गई था, लेकिन दर्शकों को टिकट लेने के लिए स्टेडियम आना पड़ा। इस दौरान कुछ लोगों ने मास्क पहना, तो कोई बिना मास्क के ही आ गया। वहीं, टिकट लेने की लाइन में भी लोग बिलकुल सट के खड़े रहें।

TNCA के अधिकारी ने सुलझाया मामला
दरअसल, गुरुवार के दिन सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल हुई और कहा गया कि मैच से पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। लेकिन टीएनसीए के एक अधिकारी ने कहा कि ;शुरू में भ्रम की स्थिति बन गई थी, लेकिन जल्द ही चीजों को सुलझा लिया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों को 11 फरवरी से लिया जा सकता है, हालांकि दर्शक इसे गलत समझ बैठे और स्टेडियम में आ गए, जिसके कारण भीड़ लग गई।' बता दें कि शुक्रवार को सुचारू रूप से टिकटों की बिक्री की जाएगी। इस दौरान सभी को 2 गज दूरी और मास्क पहना जरूरी है।

Latest Videos

1 घंटे में बिकी 15 हजार टिकट
भारत में किसी से क्रिकेट का प्यार छुपा नहीं है। यहां क्रिकेट की दिवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती हैं। ऐसे में जब एक साल बाद फैंस को अपने  फेवरेट प्लेयर को खेलते देखने का मौका मिल रहा है, तो वह कैसे पीछे हट सकते हैं। भारत- इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने केवल 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी है। ऐसे में टिकटों की ब्रिकी शुरू होने के 60 मिनट के अंदर ही 15 हजार लोगों ने इसे खरीद लिया।

13 फरवरी से होगा दूसरा टेस्ट मैच
इंग्लैंड और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरा टेस्ट (India vs England, Second Test) 13-17 फरवरी से खेला जाना है। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के  फाइलन में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा, क्योंकि इससे उसके इससे पहले चेन्नई में खेले गए पहले मैच में 227 रनों की जीत के साथ इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts