India vs England T20I: भारत और इंग्लैंड को अगले महीने तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी वहां पहुंच गए है।
स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय सीनियर टीम इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है, जो कल यानी कि 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेला जाएगा। इस बीच भारतीय टीम के युवा कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी सेना को लेकर लंदन पहुंच गए हैं। जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। बता दें कि हाल ही में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 2-0 से t20 इंटरनेशनल में करारी शिकस्त दी थी और अब यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ धूम मचाने के लिए तैयार है।
यह खिलाड़ी पहुंचे लंदन
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर ये जानकारी दिए वो आयरलैंड से सीधा लंदन पहुंच गए हैं। जिसमें टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी शामिल है। जिन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की थी और फैंस को बताया था कि वह लंदन में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
इसके अलावा युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने भी अपने ऑफिशल इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर बताया कि हम वापस लंदन पहुंच गए हैं। आयरलैंड सीरीज से पहले भी धनश्री वर्मा लंदन में ही मौजूद थी। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी भी टीम के साथ लंदन पहुंच चुके हैं। यानी इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपनी युवा टीम को उतारने की तैयारी कर रहा है।
ऐसी हो सकती है टीम
इंग्लैंड के खिलाफ t20 सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस सीरीज में वही टीम उतरेगी जो आयरलैंड के खिलाफ उतरी थी। वहीं टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपनी टीम को आयरलैंड के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में भी वह अपनी टीम को गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में कामयाब रहे। ऐसे में उनकी लय को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 का कप्तान बनाया जा सकता है वहीं रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम मिल सकता है।
मैच शेड्यूल
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की t20 सीरीज 7 जुलाई से शुरू होने वाली है। इसके बाद दूसरा मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच 10 जुलाई को होगा। इससे पहले भारत को 1 से 5 जुलाई तक टेस्ट मैच खेलना है। तीन मैचों की वनडे सीरीज भी t20 सीरीज के बाद खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें ये है पाकिस्तान की 8 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, देखें फोटोज
आखिर क्यों पुलिस के हत्थे चढ़े पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी, जानें क्या है पूरा मामला