IND vs ENG test match: भारत के लिए इंग्लैंड को हराना कितना जरूरी, अबतक ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से 17 जुलाई के बीच एक टेस्ट मैच, तीन टी20 और तीन वनडे खेलना है।

स्पोर्ट्स डेस्क : पहले साउथ अफ्रीका, फिर आयरलैंड और अब इंग्लैंड (England) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian cricket team) अपने टूर्नामेंट का आगाज करने को तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच पिछले साल ही खेला जाना था, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण ये मैच स्थगित हो गया था, जो अब होने वाला है। बता दें कि इस सीरीज में भारत पहले ही 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम यह मैच जीतकर अपनी सीरीज और टेस्ट चैंपियनशिप की राह आसान करना चाहेगी। लेकिन उसके सामने वर्ल्ड क्लास टीम इंग्लैंड है। ऐसे में टीम के लिए कई मुश्किलें भी सामने आ सकती है।

भारत इंग्लैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 130 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। उसे 49 मुकाबलों में जीत मिली है, तो वहीं भारतीय टीम 31 मैच अपने नाम कर पाई है। दोनों टीमों के बीच 50 मैच ड्रॉ भी हुए है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 25 जून 1932 में खेला गया था। तो वहीं, आखिरी मुकाबला 2 सितंबर 2021 को खेला गया था। बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर 15 साल बाद कोई सीरीज खेलने उतरेगी। आखिरी बार इंग्लैंड में 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने जीत हासिल की थी।

Latest Videos

WTC की राह होगी आसान 
बता दें कि पिछले बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से उभरकर अब भारत वर्ल्ड चैंपियन के दूसरे सीजन में जगह बनाना चाहेगी। अभी तक भारत 11 टेस्ट मैच खेल चुकी है जिसमें उसे 6 में जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा। जबकि 2 मैच ड्रॉ भी हुए। ऐसे में भारत के कुल पॉइंट 77 हैं और वह तीसरे नंबर पर काबिज है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को टॉप टू में होना जरूरी है। अगर भारतीय टीम इंग्लैंड से यह टेस्ट मैच हारती है तो उसे बाकी के छह मैच नॉकआउट की तरह खेलने होंगे।

यह भी पढ़ें ये है पाकिस्तान की 8 सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ी, देखें फोटोज

आखिर क्यों पुलिस के हत्थे चढ़े पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी, जानें क्या है पूरा मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh