फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं भारतीय टीम के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या, शेयर की अपनी धांसू फोटोज

Hardik Pandya latest photo: भारतीय क्रिकेट टीम के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या ने शनिवार को अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह काफी कॉन्फिडेंस नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी टीम गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी जिताने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की t20 सीरीज (India vs Ireland T20I series) में कप्तान बनाया गया है। कप्तान बनते ही उनका कॉन्फिडेंस लेवल अलग लेवल पर ही पहुंच गया है। अब देखना होगा कि आयरिश टीम के खिलाफ वह कैसा प्रदर्शन करते हैं और उनकी कप्तानी में टीम क्या नया इतिहास रचती है? रविवार को होने वाले मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं हार्दिक पांड्या की यह तस्वीरें...

कूल लुक में नजर आए हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। आयरलैंड पहुंचने के बाद से लगातार वह अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह काफी कूल लग रहे हैं। इन तस्वीरों में हार्दिक पांड्या ब्लू कलर की हुडी और ब्लू जींस पहने स्टाइलिश पोज दे रहे हैं। उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 3 घंटे के अंदर ही 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, फैंस उन्हें कप्तान बनाए जाने की बधाई दे रहे हैं। तो कुछ उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

Latest Videos

इससे पहले हार्दिक ने डबलिन पहुंचने के बाद भी अपनी तस्वीरें शेयर की थी। इसमें वह भारतीय टीम की टीशर्ट और आंखों में चश्मा लगाए कूल लुक में नजर आ रहे थे।

आयरलैंड होगी हार्दिक की अग्नि परीक्षा
 बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला 26 जून 2022 को होगा। वहीं, 28 जून को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद कुछ खिलाड़ी वहीं से सीधा इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, क्योंकि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। अगर इस सीरीज में हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो उन्हें आने वाली सीरीज में भी कप्तान बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- बेहद कूल है रोनाल्डो की मां मारिया डोलोरेस, 5 पोती-पोतों के बाद भी है इतनी यंग, देखें फोटो

80 करोड़ के इस आलीशान बंगले में रहती है विराट कोहली की लाडली बेटी वामिका, देखें घर की इंसाइड फोटोज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा