Ind VS NZ 1st ODI : वनडे सीरीज शुरू होते ही थमा भारत का विजय रथ, न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से हराया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 347 रन बनाए। कीवी टीम ने सिर्फ 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।

हेमिल्टन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 347 रन बनाए। कीवी टीम ने सिर्फ 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया तो न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने 109 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।  

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर बॉलिंग करने का निर्णय लिया। भारत की ओर से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग की पर डेब्यू मैच में दोनों ओपनर कोई खास कारनामा नहीं कर सके। हालांकि श्रेयस अय्यर के शतक और लोकेश राहुल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 347 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। कप्तान विराट कोहली ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इसके बाद रॉस टेलर ने शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए।  

Latest Videos

अय्यर का शतक, राहुल ने बरसाए रन 

ओपनर के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर ने शानदार शतक लगाया। अय्यर ने 107 गेंदों पर बनाए 103 रन। जिसमें 1 छक्का और 11 चौकें शामिल रहे हैं। जिसके बाद अय्यर आउट हो गए। 5 वें नंबर बल्लेबाजी कर रहे विकेटकीपर केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 88 रन बनाए। जिससे न्यूजीलैंड के सामने 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया गया है।

 टीमें 

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कालिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशाम, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी