IND V/S NZ Live Streaming: कब और कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड मैच, बिना पैसा खर्च किए ऐसे देख सकते हैं मुकाबले

टी20 विश्वकप के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है। पहला मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज की ऑफिशियल राइट्स अमेजन प्राइम के पास है लेकिन एक तरीका अपनाकर आप बिना पैसे खर्च किए भी टी20 मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 16, 2022 12:55 PM IST / Updated: Nov 16 2022, 06:26 PM IST

India vs New Zealand T20 Series. टी20 विश्वकप की समाप्ति के बाद 18 नवंबर से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 विश्वकप में दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन सेमीफाइनल की हार के बाद इनका सफर समाप्त हो गया। अब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस सीरीज के आधिकारिक राइट्स अमेजन प्राइम के पास हैं लेकिन एक तरीका ऐसा भी जिससे आप एक पैसा खर्च किए बिना भी टी20 सीरीज के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। 

डीडी स्पोर्ट्स पर होगा लाइव प्रसारण
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सीरीज के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर अमेजन प्राइम वीडियो है, जिसके पास इसका सब्सक्रिप्शन है, वे आसानी से अमेजन प्राइम वीडियो पर मैच का आनंद ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए अमेजन का सब्स्क्रिप्शन होना चाहिए या फिर इसके लिए अच्छी खासी रकम खर्च करनी होगी। लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि सीरीज के मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा। फ्री डिश के उपभोक्ता डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। 

कब और कहां होंगे यह मुकाबले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जाएगी। 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले न्यूजीलैंड के अलग-अलग 6 स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी20 के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से होंगे। जबकि सभी एकदिवसीय मैच सुबह 7 बजे से ही शुरू होंगे। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए टी20 टीम का कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है जबकि एकदिवसीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड में मौजूद हैं और मैच से पहले रिलैक्स के मूड में दिख रहे हैं।

युवाओं के लिए बड़ा मौका है
टीम इंडिया के कई सीनियर प्लेयर्स को इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है यानी उन्हें रेस्ट दिया गया है। टीम में कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे जिन पर भारतीय टीम का दारोमदार होगा। कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी यह कहा कि युवाओं के लिए यह बड़ा मौका है कि वे टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करें। टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें

कैसी होती है न्यूजीलैंड की मशहूर क्रोकोडाइल बाइक, मैच से पहले सवारी करते नजर आए कैप्टन पंड्या
 

Share this article
click me!