भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहला वनडे मैच भले ही भारत ने जीत लिया है लेकिन एक वक्त तो मिचेल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने भारतीय फैंस को मायूस कर दिया था। ब्रेसवेल जिस वक्त चौके-छक्के लगा रहे थे, उस वक्त राजीव गांधी स्टेडियम में सन्नाटा छा गया था।
Rohit Sharma On Michael Bracewell. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा और भारत ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया। लेकिन न्यूजीलैंड के लिए 7वें नंबर पर बैटिंग करने पहुंचे मिचेल ब्रेसवेल ने कमाल की पारी खेली और एक वक्त तो उन्होंने लगभग भारत के जबड़े से जीत छीन ली थी। 50वें ओवर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले ब्रेसवेल ने स्टेडियम में सन्नाटा फैला दिया था। हालांकि भारत ने पहला वनडे मैच 12 रनों से जीत लिया।
कैसी रही ब्रेसवेल की पारी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 208 रनों की बदौलत 349 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 350 रनों का टार्गेट दिया। इसके बाद 130 रनों पर न्यूजीलैंड के 6 विकेट चटकाकर भारत मैच में पूरी तरह से हावी हो गया था। उसी वक्त मिचेल ब्रेसवेल मैदान पर आए और चौके-छक्को की झड़ी लगा दी। ब्रेसवेल सिर्फ 78 गेंदो पर 10 छक्के और 12 चौके जड़कर कुल 140 रन बनाए। ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने 7वें विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी कर डाली। ब्रेसवेल ने तूफानी पारी खेलकर भारत के 349 रनों को भी छोटा साबित कर दिया। वह तो शार्दूल ठाकुर के ओवर में वे एलबीडब्ल्यू आउट हो गए अन्यथा न्यूजीलैंड जीत भी सकती थी।
रोहित शर्मा ने क्या कहा
ब्रेसवेल की पारी पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह से ब्रेसवेल खेल रहे थे, हमें पता था कि यह चैलेंजिंग होने वाला है। बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की। हमने उनके 5 विकेट गिरा दिए गए थे और हम मैच में हावी थे। लेकिन हम फिसल गए। मगर हम हमेशा से लाइट्स के नीचे गेंदबाजी के खतरे को जानते हैं और ओस के साथ हमें चुनौती लेनी थी। मैंने टॉस के वक्त भी कहा था कि यह चैलेंजिंग होगा।
गिल और सिराज ने किया कमाल
भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने करियर का पहला दोहरा शतक सिर्फ 19वें मैच में जड़ दिया और भारत ने 349 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं जब गेंदबाजी का टाइम आया तो मोहम्मद सिराज ने होम ग्राउंड पर बेहतरी गेंदबाजी करके न्यूजीलैंड के 4 विकेट चटकाए। रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल की पारी देखने लायक रही। रोहित ने उन्हें 200 क्लब में शामिल होने पर बधाई भी दी।
यह भी पढ़ें