ICC Women World Cup, INDw vs NZw: भारतीय टीम को दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का करना पड़ा सामना

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आठवें मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 62 रनों से जीत दर्ज की है।
 

स्पोट्स डेस्क: आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women World Cup) में पाकिस्तान पर 107 रनों की जीत के साथ अपने अभियान की विजयी शुरुआत करने के बाद, भारत गुरुवार को सेडॉन पार्क में न्यूजीलैंड (INDw vs NZw) से 62 रनों से हार गई। मेजबान न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 261 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर (71) की बेहतरीन पारी के बावजूद सिर्फ 198 रन ही बना पाई और 46.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। इस सीरीज में भारत 2 में से 1 मैच जीती है वहीं एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया शनिवार, 12 मार्च को वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

मैच का हाल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के 8वें मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 260 रन बना पाई। कीवियों की ओर से अमेलिया केर (50) और एमी सथरवेट (75) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां। भारत की ओर से पूजा वस्त्रकार ने 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

Latest Videos

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत से ही झटके लगते गए। कप्तान मिताली राज ने 31 रन और हरमनप्रीत कौर ने शानदार 71 रनों की पारी खेली। बावजूद इसके दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरते गए और भारतीय टीम 198 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से लेया ताहुहु और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट चटकाए।

टीमें
न्यूजीलैंड- सोफी डेविन (कप्‍तान), सूजी बेट्स, एमिलिया कर, एमि सैथर्टवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसेस मैके, कैटी मार्टिन, हेली जेनसेन, लिया ताहूहू, जेस कर और हाना रोव।

भारत- स्‍मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्‍तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, स्‍नेह राणा, पूजा वस्‍त्राकर, झूलन गोस्‍वामी, मेघना सिंह और राजेश्‍वरी गायकवाड़।

यह भी पढ़ें: मैच विनर पारी ने रवींद्र जडेजा को पहुंचाया ICC Rankings में टॉप पर, जानें विराट-रोहित की स्थिति

क्रिकेट के नियमों में किए गए ये अहम बदलाव, गेंदबाजों को होगी परेशानी

टी20 सीरीज में श्रीलंका की जोरदार पिटाई करने वाले इस बल्लेबाज को ICC ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए किया नामांकित

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!