WTC final 2021 Ind Vs NZ: बारिश के बाद अब खराब रोशनी ने रोका मैच, भारत का 3 विकेट पर 146 रन

मैच 18 जून से 22 जून तक होना है। 23 जून को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। बारिश या किसी भी तरह की परेशानी में 5 दिन में मैच पूरा नहीं होने पर रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। टेस्ट का आज दूसरा दिन है। बारिश की वजह से दूसरे दिन शुरू हो सके टेस्ट मैच को अब खराब रोशनी की वजह से रोकना पड़ा है। खेल रोके जाने तक भारत ने तीन विकेट गंवाकर 146 रन बनाए थे। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डटे हुए थे। 
64.4 ओवर हो चुके हैं। भारत की सलामी जोड़ी के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी आउट हो चुके हैं। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28 और पुजारा 8 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर ने एक-एक विकेट लिए है। कप्तान विराट 44 रन पर खेल रहे हैं तो अजिंक्य 29 रन पर मैदान में डटे हैं। 

बारिश के कारण पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका था। मौसम विभाग के अनुसार, साउथैम्पटन में आज बारिश का अनुमान नहीं है।

Latest Videos

लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें- WTC फाइनल: साउथैम्पटन में बारिश के कारण नहीं हो सका पहले दिन का खेल, मैच के लिए रखा गया है रिजर्व डे

कब का दिन है रिजर्व

मैच 18 जून से 22 जून तक होना है। 23 जून को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। बारिश या किसी भी तरह की परेशानी में 5 दिन में मैच पूरा नहीं होने पर रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा।

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 घोषित
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत,  रवीन्द्र जड़ेजा, आर अश्विनी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। 

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवॉन कोनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल