भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे: लखनऊ में पहली भिडंत आज, शिखर धवन की अगुवाई में मैच, कब और कहां देखें मुकाबला

एक तरफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। वहीं, दूसरी तरफ शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी। 
 

India vs South Africa ODI. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे गुरूवार दोपहर लखनऊ के स्व. अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टीम इंडिया की अगुवाई शिखर धवन कर रहे हैं। जबकि टीम में शुभमन गिल, संजू सैमसन, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। 

यहां देखें लाइव मुकाबला
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए टॉस 1 बजे होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। टी20 सीरीज गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम हर हाल में वनडे सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। 11 अक्टूबर को अंतिम वनडे के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। 

Latest Videos

यह है वनडे का शेड्यूल

यह होगा बैटिंग ऑर्डर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले मैच में कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। इस जोड़ी ने हाल ही में जिम्बाबवे दौरे पर टीम के लिए ओपनिंग की थी। वहीं तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। हालांकि अय्यर तीसरे टी20 में तीन नंबर पर उतरे लेकि बिना खाता खोले आउट हो गए। पहली बार टीम में शामिल बल्लेबाज रजत पाटीदार चौथे नंबर पर दिख सकते हैं। वहीं ईशान किशन 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारे जा सकते हैं। संजू सैमसन टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित टीम
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रतज पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, आवेश खान, मो. सिराज।

यह भी पढ़ें

फ्लाइट मिस किया तो इस खिलाड़ी का वर्ल्ड कप टिकट कैंसिल, गर्लफ्रेंड के पोस्ट से वेस्टइंडीज क्रिकेट में भूचाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर