IND vs SA: युवा ब्रिगेड के साथ उतरेंगे ऋषभ पंत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक ऐसा रहा आंकड़ा

India vs South Africa T20 series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज, 9 जून 2022 को पहला t20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। ये मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) गुरुवार, 9 जून से साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की t20 इंटरनेशनल सीरीज (ind vs sa t20 series ) खेलने का आगाज करने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज भारत के अलग-अलग स्टेडियम में खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला आज दिल्ली में होगा। हालांकि, मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। जिसके बाद युवा कप्तान ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसमें उमरान मलिक, अर्शदीप, आवेश खान जैसे कई खिलाड़ी शामिल है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम किस स्ट्रैटेजी से उतरती है...

क्या कहते हैं आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ICC पुरुषों की T20I रैंकिंग में टॉप पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 15 टी20 मैच खेले जा चुके है, जिसमें भारत ने 9 और साउथ अफ्रीका ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है। भारत ने अपने हाल के सभी पांच टी20 मैच जीते, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने हाल के पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से चार में जीत हासिल की।

Latest Videos

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज में सबसे पहले जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। आईपीएल में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले उमरान इस सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह क्या कमाल करते हैं। इसके अलावा यॉर्कर किंग अर्शदीप सिंह को भी एक बड़ा मौका मिल रहा है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में वह अपना प्रदर्शन दिखा सकते हैं।

भारत के संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्‍तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, आवेश खान, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल।

साउथ अफ्रीका के संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्‍स, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), एडेन मार्करम, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्ट्जे, मार्को यानसेन और तबरेज शम्‍सी।

यह भी पढ़ें क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, इन 3 टीमों पर भी संकट के बादल, जानें क्या है वजह?

India v/s SA Cricket series: चोटिल कप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर, पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान