IND V/S SA 2nd ODI: टीम इंडिया को 'कैच पकड़ो मैच जीतो' ऑफर, पहली भिड़ंत में टपकाए 5 कैच, क्या होगा आज?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। पहले मैच में टीम 9 रनों से मुकाबला हार गई थी लेकिन इस हार में 5 आसान छोड़ने का खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा था।
 

India vs South Africa 2nd ODI. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला लखनऊ में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। 3 मैचों की सीरीज में भारत एक मैच हारकर 0-1 से पीछे चल रहा है। आज का मुकाबला न जीत पाने की स्थिति में भारत को यह सीरीज गंवानी पड़ सकती है। मतबल भारत के लिए आज का मैच करो या मरो का मैच है। टीम इंडिया के फैंस का मानना है कि टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों अच्छी है लेकिन 5 कैच छूटने की वजह से फील्डिंग में थोड़ा जोर लगाना होगा। शिखर धवन एंड कंपनी भी इस मुद्दे पर चर्चा कर चुकी है और टीम मैदान पर बदले अंदाज में दिखेगी।

मुकेश कुमार को मौका
भारतीय खेमा गेंदबाजी को लेकर भी परेशान होगा क्योंकि अंतिम ओवरों में आवेश खान ने औसत गेंदबाजी की और टीम को बड़े स्कोर का सामना करना पड़ा क्योंकि अफ्रीकी टीम ने 40 ओवर में 250 रन बना दिए थे। माना जा रहा है कि दूसरे मैच में पश्चिम बंगाल के प्लेयर मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है। क्योंकि मुकेश मूलरूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और आज का मैच रांची में हो रहा है। यह उनके लिए होम ग्राउंड जैसा ही होगा। रवि विश्नोई काफी महंगे साबित हुए हैं। वहीं कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की है। शार्दूल ठाकुर पर ज्यादा जिम्मेदारी है। 

Latest Videos

फील्डिंग पर देना होगा ध्यान 
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले मैच में भारतीय टीम ने 5 कैच छोड़े थे जिसमें डेविड मिलर जैसे बल्लेबाद का कैच भी था जिन्होंने विस्फोटक बैटिंग की। यही नहीं भारतीय टीम ने अतिरिक्त रन भी दिए जो टीम पर भारी पड़े। पांच कैच टपकाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस का गु्स्सा फूटा। एक यूजर ने लिखा कि भारत के लिए यह मैसेज है कि कैच पकड़ो मैच जीतो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसे शॉट्स खेले जिसे आसानी से कैच किया गया। फाइन लेग पर पकड़ा गया एक कैच को लॉलीपाप की तरह था। 

टी20 से वनडे का अंतर 
भारतीय टीम के गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वनडे मैचों में गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव होता है। ठाकुर ने यह भी कहा कि टी20 मैच के बाद वनडे मैच में कंडीशन अलग होती है और हम उसी तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। शार्दूल ने कहा कि विश्वकप की टीम में चयन होने से वे निराश नहीं हैं लेकिन वे आने वाले मैचों पर फोकस कर रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि अगले साल वनडे विश्वकप भी होना है।

यह भी पढ़ें

World Cup T20: 23 को पाकिस्तान से भिड़ंत, महामुकाबले से पहले 4 वार्मअप मैच खेलेगी टीम इंडिया, ये है शेड्यूल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025