
स्पोर्ट्स डेस्क: हमारे देश में क्रिकेट की दीवानगी लोगों के सिर पर इस कदर सवार रहती है कि इसे देखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर जाते। कुछ ऐसा ही गुरुवार को देखने को मिला, जहां कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मैच की टिकट बिक्री के दौरान महिलाएं आपस में भिड़ गई और टिकट खरीदने आए लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। आपको बता दें कि 12 जून को भारत और साउथ अफ्रीका को पांच मैचों की t20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। पहले मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार को कई लोग कटक के बाराबती स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगे हुए थे। इसके बाद कुछ महिलाएं लाइन से आगे निकल गई, जिसे लेकर हंगामा हो गया और महिलाओं ने एक दूसरे के बाल पकड़कर उन्हें घसीटना भी शुरू कर दिया। मामले को देख पुलिस भी एक्शन में आ गई और उसे हल्का लाठीचार्ज करके लोगों को अलग करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि स्टेडियम में दर्शकों के लिए 12 हजार टिकट उपलब्ध थे, जबकि कटक के 12 बाराबती स्टेडियम में करीब 40 हाजर लोग टिकट खरीदने पहुंच गए थे। ऐसे में टिकट ना मिल पाने के चलते लोगों में खासा आक्रोश देखा गया, जिसे शांत करना पुलिस के लिए भी एक चुनौती था।
3 साल से नहीं हुआ कोई भी इंटरनेशनल मैच
बता दें कि कोरोनावायरस के चलते पिछले 3 साल से भारत में कम ही इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें कटक में तो साल 2019 में आखिरी मुकाबला खेला गया था। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी भी 3 साल बाद मैदान पर जाकर क्रिकेट का लुत्फ उठाने के लिए काफी उत्सुक है। इसी के चलते ही टिकट काउंटर पर इतनी भीड़ जमा हो गई। और कड़ी धूप में भी लोग टिकट खरीदने के लिए वहां पहुंच गए। लेकिन टिकटों की कमी के चलते वहां गहमागहमी का माहौल हो गया।
पहले मैच में भारत को करना पड़ा हार का सामना
गुरुवार को ही साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 212 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका की टीम को दिया। जिसे उन्होंने 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसमें डेविड मिलर ने 64 और रेसी वेन डर डुसेन ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं भारत की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।
यह भी पढ़ें क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, इन 3 टीमों पर भी संकट के बादल, जानें क्या है वजह?
India vs South Africa T20 series: डुसैन व मिलर की शानदार बल्लेबाजी, SA ने भारत को हराया