भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला अफ्रीकी टीम ने जीत लिया है। मुकाबला रोमांचक जरूर हुआ लेकिन भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज रन नहीं बना पाए। नतीजा भारतीय टीम नजदीकी मुकाबला हार गई।
Sanju Samson Record. भारतीय टीम भले ही पहला वनडे मुकाबला हार गई है लेकिन टीम के खिलाड़ी संजू सैमसन ने विकेटकीपर रिषभ पंत और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विश्वकप टी20 टीम के प्रबल दावेदार रहे सैमसन ने हारी हुई बाजी में दुबारा जान फूंक दी और 19 ओवर में लगा कि भारत यह मैच जीत सकता है। लेकिन गेंजबाज ने तीन डॉट बॉल डालकर भारतीय आशा पर पानी फेर दिया। उस वक्त सैमसन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रह गए।
चेज करते हुए बड़ी पारी
दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम है लेकिन संजू सैमसन ने करियर बेस्ट पारी खेलकर रिषभ पंत और द्रविड़ का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। सैमसन ने 63 गेंद पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। यह रनों का पीछा करते हुए इस टीम के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले दूसरे नंबर और राहुल द्रविड़ थे।
यह बनाया रिकॉर्ड
रिषभ पंत को पीछे छोड़ा
भारतीय टीम के विकेटकीपर संजू सैमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। इस मामले में रिषभ पंत अभी तक दूसरे बल्लेबाज थे जो अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। विकेटकीपर के तौर पर अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। एमएस धोनी ने अफ्रीका के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी। वहीं रिषभ पंत ने 85 रन बनाए थे लेकिन अब संजू सैमसन 86 रन बनाकर उनसे आगे निकल गए हैं।
इन बल्लेबाजों ने रन बनाए
संजू सैमसन के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी वनडे मैच में 37 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। अय्यर ने कुल 8 चौके जड़े। ईशान किशन 20 रन बनाए वहीं अपना पहला इंटरनेशनल वनडे खेल रहे रितुराज गायकवाड़ सिर्फ 19 रन ही बना सके। जिम्बाबवे दौरे पर बड़ी पारी खेलने वाले शुभमन गिल 3 रन और कप्तान शिखर धवन ने सिर्फ 4 रन बनाए। भारतीय टीम 40 ओवर में 250 का टार्गेट नहीं अचीव कर पाई।
यह भी पढ़ें
Lionel Messi retirement: इस दिन आखिरी मैच खेलेंगे फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी