
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ पांच मैचों की t20 सीरीज खेल रही है। रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में भी बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी भारत को मुंह की खानी पड़ी थी। अब बड़ा सवाल यह है कि आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिसड्डी क्यों साबित हो रहे हैं? और क्यों लगातार दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा? आइए हम आपको बताते हैं वह पांच कारण जो भारतीय टीम की हार की वजह हो सकते हैं।
पावर प्ले का सही इस्तेमाल नहीं करना
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए दूसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान उसे बड़ा लक्ष्य साउथ अफ्रीका के खिलाफ रखना था, लेकिन पावरप्ले में ही भारतीय टीम के खिलाड़ी लगातार धराशाई होते गए और किसी भी खिलाड़ी ने फिफ्टी तक नहीं लगाई। वहीं, सलामी बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन ने पहले दो मैचों में टीम को मजबूती जरूर दी। लेकिन दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड 1 रन पर ही आउट हो गए। जिसके बाद भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह धराशाई हो गई।
बैटिंग ऑर्डर
भारतीय टीम में बैटिंग ऑर्डर को लेकर लोगों के मन में बड़ा सवाल उमड़ रहा ह। दूसरे मैच में दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी से पहले अक्षर पटेल को भेजना टीम के लिए नुकसान साबित हुआ, क्योंकि दिनेश कार्तिक जैसा खिलाडी है जो मुश्किल वक्त में टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकता था उनकी जगह अक्षर पटेल को भेजना किसी के पल्ले नहीं पड़ रहा। इस मैच में अक्षर पटेल ने केवल 11 बॉल में केवल 10 रन ही बनाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 21 बॉल पर 30 रनों की नाबाद पारी खेली।
सीनियर खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना
आईपीएल 2022 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज से बाहर है। ऐसे में सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में टीम लड़खड़ा रही है। साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी की भी कमी खल रही है।
नए खिलाड़ियों को मौका नहीं देना
साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 सीरीज में आईपीएल 2022 में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले जम्मू एक्सप्रेस यानी कि उमरान मलिक और पंजाब किंग्स के धाकड़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में मौका नहीं दिया जा रहा। जबकि आवेश खान जो इतनी अच्छी फॉर्म में भी नहीं है उन्हें लगातार दो मैच खिलाए गए।
कमजोर कैप्टनशिप
केएल राहुल के इंजर्ड होने के बाद जब ऋषभ पंत को टीम की कप्तानी सौंपी गई उस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें अच्छी कंडीशन में कैप्टनशिप नहीं मिली है। इसका असर उनकी कप्तानी में भी देखा जा रहा है। ऐसे में चाहे बैटिंग ऑर्डर हो या बॉलिंग लाइन आप उसे लेकर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। ऋषभ पंत की जगह हाल ही में आईपीएल में गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिलाने वाले हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती थी या सीनियर प्लेयर भुवनेश्वर कुमार भी लिस्ट में शामिल है।
ये भी देखें : IPL Media Rights: दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग बनी IPL, जानें कितने करोड़ में बिका मीडिया राइट
Instagram पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं इन क्रिकेटर्स की वाइफ, जानें किसके हैं कितने फॉलोअर्स