IND vs SL: 100वें टेस्ट में कोच द्रविड़ ने सौंपी विराट को स्पेशल कैप, पत्नी अनुष्का की मौजूदगी में कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 100वां मैच है। इस खास मौके पर उन्होंने हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खास टेस्ट कैप सौंपकर सम्मानित किया।

India vs Sri Lanka 1st Test Match: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच  खेल रहे हैं। इस अनोखे अवसर पर उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) द्वारा विशेष टेस्ट कैप से सम्मानित किया गया। बीसीसीआई की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें खास टेस्ट कैप सौंपकर सम्मानित किया। इस मौके पर विराट की पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं। 

52 रनों पर गिरा भारत का पहला विकेट 

Latest Videos

भारतीय क्रिकेट टीम को 52 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज लाहिरू कुमार की गेंद पर सुंरगा लकमल ने उन्हें लपका। रोहित ने 28 गेंदों का सामना कर 29 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके भी जमाए। 

 

 

राहुल द्रविड़ ने कोहली को टेस्ट कैप सौंपते हुए कहा, क्रिकेट में विराट का योगदान सचमुच अद्भुत है। केवल इसलिए नहीं कि 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, उन्होंने अपने खेल और समर्पण से इस खेल को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर विराट कोहली ने भी अपने अब तक के सफर पर अपने विचार साझा किए और इसे खास पल करार दिया। 

यह भी पढ़ें: कप्तानी से छोड़ने के बाद भी रोहित जितनी सैलरी पाएंगे विराट कोहली, हार्दिक की तनख़्वाह में 4 करोड़ की गिरावट

अगली पीढ़ी मुझसे ये सीख ले सकती है  

विराट ने कहा, "मेरी पत्नी यहां है, और मेरा भाई भी है। सभी को बहुत गर्व है। यह वास्तव में एक टीम गेम है और यह आपके बिना संभव नहीं हो सकता था। बीसीसीआई को भी धन्यवाद। वर्तमान क्रिकेट में हम एक साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट और आईपीएल साथ खेलते हैं। इन सबके बीच मैंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं, अगली पीढ़ी मुझसे ये सीख ले सकती है।" 

फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है

इससे पूर्व विराट ने टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा था, "मैंने ईमानदारी से कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। यह एक लंबी यात्रा रही है। इन 100 टेस्ट मैचों के दौरान बहुत सारा क्रिकेट खेला, बहुत सारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। मैं सिर्फ आभारी हूं कि मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। भगवान की कृपा है। मैंने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है। यह मेरे लिए, मेरे परिवार और मेरे कोच के लिए एक बड़ा क्षण है, जो इस उपलब्धि से खुश और गर्वित है।" 

यह भी पढ़ें: 

इन 'विराट' रिकॉर्ड्स को हासिल करने के बेहद करीब हैं कोहली, जानें क्यों खास बनने वाला IND vs SL के बीच 1st Test

IND vs PAK मैच से लेकर विजेता टीम को मिलने वाली राशि तक, जानें- महिला विश्व कप से जुड़ी हर अहम जानकारी

विराट के 100वें टेस्ट में केवल इतने प्रतिशत लोग ही देख पाएंगे लाइव मैच, जानें कोहली को लेकर क्या बोले बुमराह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस