सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, "नए कप्तान ने अपनी पारी में ही फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी में बदलाव किया, जिससे पहले टेस्ट में श्रीलंका पर एक पारी और 222 रन से जीत दर्ज की।"
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर खुलकर अपनी बात कही है। गावस्कर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, "नए कप्तान ने अपनी पारी में ही फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी में बदलाव किया, जिससे पहले टेस्ट में श्रीलंका पर एक पारी और 222 रन से जीत दर्ज की।"
सुनील गावस्कर ने कहा, "टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित ने शानदार शुरुआत की। जब आप तीन दिनों के भीतर मैच जीतते हैं, तो यह बताता है कि आपकी टीम बेहतर कर रही है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जब भारतीय टीम फिल्डिंग कर रही थी, तब गेंदबाजी में बदलाव बहुत प्रभावशाली थे। टीम ने रणनीति के अनुसार मैदान में उतरी और उसी अनुसार उस पर काम भी किया।"
यह भी पढ़ें: India vs Sri Lanka मैच में लग गई Records की झड़ी, कभी अश्विन ने तो कभी जडेजा ने तोड़े कपिल देव के ये रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैच के दौरान, रोहित ने कुछ मजबूत निर्णय लिए, जिसमें दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रोकना और जयंत यादव का समर्थन करना शामिल था। रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन की भी रोहित ने अच्छा उपयोग लिया। मैं कप्तान रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी के लिए 10 में से 9.5 नंबर देना चाहूंगा।"
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 की हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था। विराट के हटने के बाद रोहित को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। श्रीलंका के खिलाफ मोहली टेस्ट रोहित का बतौर कप्तान पहला ही टेस्ट मैच था। टीम इंडिया ने इस मैच को तीन में ही पारी और 222 रनों से अपने नाम कर शानदार जीत दर्ज की थी।
भारत ने जारी रखा जीत का क्रम
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा। ये मैच डे-नाइट होगा।
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: टीम इंडिया के कप्तान ने रवींद्र जडेजा को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि वे सुनकर हो जाएंगे खुश