भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच भारत ने बड़ी मार्जिन के साथ जीत लिया है। भारत की जीत में बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों का बड़ा योगदान रहा। पहले टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बॉलर्स ने सफलता पूर्वक उसे डिफेंड किया और श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया है।
India Beat Sri Lanka 1st ODI. भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच भारत ने 67 रनों से जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शतक जड़ा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने हाफ सेंचुरी बनाई। श्रीलंका के सामने बड़ी चुनौती थी और उनके बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे। श्रीलंका के कप्तान ने बेहद जुझारू पारी खेली और नाबाद 108 रन बनाए लेकिन पूरी श्रीलंकाई टीम 306 रन ही बना सकी। भारत ने पहला वनडे मैच 67 रनों से जीत लिया है।
कैसी रही भारत की बैटिंग
टॉस हारन के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 83 रनों की पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 70 रन बनाए। इसके बाद तो मैदान पर विराट कोहली का जलवा देखने को मिला और उन्होंने 80 गेंद पर 100 रन बनाए। आउट होने से पहले विराट ने 113 रनों की लाजवाब पारी खेली। साथ ही केएल राहुल ने 39, श्रेयस अय्यर ने 28, हार्दिक पंड्या ने 14 और अक्षर पटेल ने 9 रनों की पारियां खेली। इस तरह से भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ये रहे भारत के टॉप 5 हीरो
कैसी रही श्रीलंका की बल्लेबाजी
श्रीलंका के सामने जीत के लिए 373 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर था और श्रीलंका के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। ओपनर अविष्का फर्नांडो सिर्फ 5 रन बनाकर मोहम्द सिराज का शिकार बने। इसके बाद कुसल मेंडिस डक पर आउट हो गए। चरित असलंका ने 23 रन बनाए और उमरान मलिक की गेंद पर आउट हुए। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 72 रन बनाए और मलिक की गेंद पर कैच आउट हो गए। धनंजय डिसिल्वा ने 47 रनों की उपयोगी पारी खेली। इसके बाद वनिंदु हसरंगा ने दो जोरदार छक्के लगाए लेकिन 16 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद चमिका करूणारत्ने 14 रन और वेललेज सिर्फ 0 रन पर आउट हुए। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने शानदार 108 रन बनाए।
कैसे गिरे श्रीलंका के विकेट
विराट और शनाका की सेंचुरी
भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने बढ़िया शुरूआत दी जिसका फायदा उठाते हुए विराट कोहली ने करियर का 73वां और वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा। कोहली की विराट पारी के दम पर भारत ने 373 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने हार न मानने का जज्बा दिखाया और अकेले दम पर टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया। दसुन शनाका ने 108 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि भारत ने पहला मैच 67 रनों से जीत लिया है।
यह भी पढ़ें