दिल जीत लेगा रोहित शर्मा का यह वीडियो, आप भी कहेंगे कप्तान हो तो ऐसा

Published : Jan 10, 2023, 10:25 AM IST
दिल जीत लेगा रोहित शर्मा का यह वीडियो, आप भी कहेंगे कप्तान हो तो ऐसा

सार

आज श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करने के लिए भारतीय टीम अपने कप्तान रोहित शर्मा के साथ असम पहुंच गई है। इस दौरान वहां पहुंचने पर रोहित शर्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर वह खुद भी अपने आप को नहीं रोक पाए।  

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka ODI series) के बीच इस समय क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। पहले तीन मैचों की t20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद भारतीय टीम आज से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी भी हो गई है। रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ असम पहुंचे। इस दौरान उनके फैंस उन्हें देखने के लिए वहां मौजूद रहे, जहां एक छोटा सा बच्चा रोहित शर्मा को देखकर अपनी इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पाया और रोने लगा। इसे देखकर रोहित भी अपने आप को नहीं रोक पाए और उस बच्चे से मिलने के लिए पहुंच गए। आइए आपको दिखाते हैं रोहित का उनके फैन के साथ ये क्यूट वीडियो...

रोहित शर्मा ने दिया फैन को दिलासा
ट्विटर पर Pramod Boro नाम से बने पेज पर रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ असम के गुवाहाटी में पहुंचे। इस दौरान उन्हें देखने के लिए हजारों लोग वहां पर मौजूद थे। इस बीच एक छोटा सा बच्चा रोहित शर्मा को देख कर रोने लगा और अपने आंसू कंट्रोल नहीं कर पाया। जिसे देखकर कप्तान सीधे उस बच्चे के पास पहुंच गया और उसे दिलासा देने लगे और रोहित कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अरे तू रो क्यों रहा है ऐसे थोड़ी ना रोते है... सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 464.7K यूजर्स से अब तक देख चुके हैं।

दिसंबर के बाद कमबैक कर रहे हैं रोहित शर्मा 
बता दें कि रोहित शर्मा पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने के बाद बाहर हो गए थे। जिसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ t20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने से भी चूक गए थे। लेकिन अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की एक बार फिर से टीम में वापसी हो गई है और वह वनडे मैच में टीम की कप्तानी करने के लिए मौजूद है। बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज, 10 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा इसके बाद 12 जनवरी को भारत श्रीलंका के बीच दूसरा और 15 जनवरी को तीसरा मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: Picture Of The Day: विराट-अनुष्का की यह फोटो हो गई वायरल, कितनी खुश दिख रही है वामिका

IND V/S SL: बुमराह को लेकर कभी हां-कभी ना में फंसी BCCI, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से क्यों हुए बाहर?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

KL Rahul नॉनवेज में चिकन नहीं इस जानवर का खाते हैं मांस, उनकी फिटनेस का यह सबसे बड़ा है राज!
KL Rahul की एक घड़ी आपकी 10 साल की सैलरी के बराबर, जानिए कीमत