IND V/S SL 2nd ODI: कुलदीप की करिश्माई गेंदबाजी, सिराज ने विरोधियों को दिए बड़े झटके, 215 पर सिमटा श्रीलंका

भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच कोलकाता के ईडन गॉर्डन में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन यह दांव उन पर ही उल्टा पड़ गया और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 215 रनों पर ऑलआउट हो गई।
 

India V/S Sri Lanka 2nd ODI. भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और श्रीलंका की टीम को सिर्फ 215 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। भारत को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर्स में 216 रन बनाने हैं। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए और श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं अक्षर पटेल ने 1 विकेट और उमरान मलिक ने दो विकेट झटके। 1 बल्लेबाज को शुभमन गिल ने शानदार फिल्डिंग के दम पर रन आउट किया। 

Latest Videos

कुलदीप ने कैसे फंसाया मैच
श्रीलंका की पारी 102 रनों पर सिर्फ 1 विकेट खोकर 6 रन प्रति ओवर की औसत आगे बढ़ रही थी। उसी वक्त कप्तान रोहित शर्मा ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया। पहले ही ओवर में कुलदीप यादव ने विकेट चटका दिया। इसके बाद अगला ओवर लेकर पहुंचे अक्षर पटेल ने भी धनंजय डिसिल्वा को क्लीन बोल्ड करके भारत को मैच में वापस करा दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने कप्तान दसुन शनाका को एक बेहतरी गेंद पर क्लीन बोल्ड आउट कर दिया। कुछ ओवर्स के बाद श्रीलंका के चरित असलंका को कुलदीप यादव ने अपनी ही गेंद पर कॉट एंड बोल्ड कर दिया। कुलदीप ने कुल 10 ओवर की गेंदबाजी में 51 रन दिए और 3 खिलाड़ियों को आउट किया।

ऐसी रही भारतीय गेंदबाजी

मोहम्मद सिराज ने खत्म की पारी
श्रीलंकाई पारी का पहला और अंतिम विकेट मोहम्मद सिराज के नाम रहा। पहले 10 ओवर के अंदर ही सिराज ने अविष्का फर्नांडो को क्लीन बोल्ड करके विकेटों का खाता खोला। इसके बाद का काम स्पिनर्स ने किया। बीच के ओवर में उमरान मलिक ने दो विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी। अंतिम विकेट दो विकेट जम रहे थे लेकिन मोहम्मद सिराज ने ऐसा नहीं होने दिया और लास्ट के दो विकेट लेकर श्रीलंका की पारी खत्म कर दी। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए और उमरान मलिक ने दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें

SA20 2023: मैच देख रहे दर्शक ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts