PAK V/S NZ: पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम जूनियर के थ्रो पर अंपायर अलीम डार को लगी चोट, हंसते रहे कप्तान बाबर

Published : Jan 12, 2023, 11:45 AM ISTUpdated : Jan 12, 2023, 11:46 AM IST
PAK V/S NZ: पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम जूनियर के थ्रो पर अंपायर अलीम डार को लगी चोट, हंसते रहे कप्तान बाबर

सार

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan vs Nes Zealand) के मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr) का एक थ्रो गलती से अंपायर अलीम डार (Umpire Aleem Dar) के पैर में जा लगा जिससे वे चोटिल हो गए। चोट इतनी करारी थी कि डार दर्द से कराहने लगे।   

Pakistan V/S New Zealand Test. पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला। पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद वसीम जूनियर ने बाल पकड़ी और नॉन स्ट्राइकर एंड पर जोरदार थ्रो मारा। मगर यह थ्रो सीधे अंपायर अलीम डार के टखने में जा लगी और वे दर्द से कराहने लगे। लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम हंसते हुए दिखाई दिए। 

36वें ओवर में हुई यह घटना
यह घटना पाकिस्तानी पारी के 36वें ओवर में हुई जब ग्लेन फिलिप्स ने हारिस रउफ की गेंद पर शॉट मारा। डीप स्क्वायर लेग पर खड़े फिल्डर मोहम्मद वसीम जूनियर ने बाल कलेक्ट की और स्टंप्स की तरफ दे मारी लेकिन यह गेंद सीधे अंपायर अलीम डार के टखने से टकरा गई। चोट लगते ही अंपायर अपने पैर को रगड़ने लगे लेकिन कप्तान बाबर आजम और दूसरे खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने कुल 4 विकेट झटके और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवान कॉनवे ने सेंचुरी बनाई  लेकिन पाकिस्तान मैच हार गया।

 

पाकिस्तान को मिली करारी हार
पाकिस्तान को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 262 रनों का टार्गेट मिला लेकिन पाकिस्तान की शुरूआत बेहद खराब रही। ओपनर फखर जमान डक पर पवैलियन लौटे और दूसरे ओपनर इमाम उल हक सिर्फ 6 रन ही बना सके। कप्तान बाबर आजम और रिजवान ने साझेदारी बनाई लेकिन रिजवान के 28 रन पर आउट होने के बाद फिर से मैच न्यूजीलैंड की तरफ मुड़ गया। कप्तान बाबर ने 79 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन ईश सोढ़ी ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका और पूरी टीम सिर्फ 43 ओवर में सिर्फ 182 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL 2nd ODI: क्यों खास होने जा रहा ईडन गार्डन का वनडे, क्रिकेट मैच के दौरान महान फुटबॉलर को श्रद्धांजलि
 

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड
IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?