भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया: डेब्यू मैच में ईशान की फिफ्टी, धवन 6 हजार रन बनाने वाले 10वें भारतीय

भारत की मुख्य टीम के इंग्लैंड में होने के कारण इस सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है वहीं, राहुल द्रविड़ को इस दौरे के लिए टीम का कोच बनाया गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क.  भारत ने श्रीलंका को पहले मैच में 7 विकेट से हारा दिया है। श्रीलंका ने भारत को  263 रन का टारगेट दिया है। जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव नाबाद रहे। धवन ने 33वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 6000 वनडे रन भी पूरे कर लिए हैं। 

ईशान ने डेब्यू वनडे में ही फिफ्टी लगाई। उनका आज बर्थडे भी है। ईशान 42 बॉल पर 59 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। ईशान ने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की।

Latest Videos

बतौर कप्तान धवन की पहली फिफ्टी
शिखर धवन ने बतौर कप्तान अपने पहले वनडे में फिफ्टी लगाई। ऐसा करने वाले वे 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले अजीत वाडेकर, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और अजय जडेजा  ऐसा कर चुके हैं।

6 हजार रन वाले वाले धवन 10वें भारतीय
कप्तान शिखर धवन ने 6 हजार रन भी पूरे किए। एकदिवसीय मैच में ऐसा करने वाले वो 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग ने 6000 से अधिक रन बनाए हैं।

फिरकी में फंसे श्रीलंका के खिलाड़ी
भारत के लिए कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने भी 1-1 विकेट झटका। श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने ने 35 बॉल पर 43 रन बनाए। कप्तान दासुन शनाका ने 39 रन की पारी खेली। वहीं, चरिथ असलंका ने 38 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बना सकी। 

दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
 सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने  टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग