भारत ने श्रीलंका को 38 रनों से हराया, सूर्यकुमार की फिफ्टी, भुनेश्वर को मिले 4 विकेट

पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच की पहली ही बॉल पर पृथ्वी शॉ आउट हो गए। शॉ का ये डेब्यू मैच था। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 38 रनों से हारा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने श्रीलंका को 165 रनों का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने तेज शुरुआत की लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। श्रीलंका 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से वन-डे सीरीज में शानदार शुरुआत देने वाले पृथ्वी शॉ और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने T-20 में डेब्यू किया है। 

श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली। अविष्का फर्नांडो 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सका। 

Latest Videos

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
भारत की तरफ से भुनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। 

भारत की खराब शुरुआत
पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैच की पहली ही बॉल पर पृथ्वी शॉ आउट हो गए। शॉ का ये डेब्यू मैच था। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 34 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। 

हार्दिक का खराब फॉर्म
शिखर धवन ने 46 और संजू सैमसन ने 27 रनों की पारी खेली। वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का खराब पॉर्म लगातार जारी है। उन्होंने इस मैच में 12 गेंदों में 10 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कोई बॉउड्री नहीं लगाी। 

चमीरा को मिले दो विकेट
श्रीलंका की तरफ से दुशमंथा चमीरा और वाणिदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्हें 2-2 विकेट मिले।

इंडिया का प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कैप्टन), पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका का प्लेइंग इलेवन: दासुन शनाका (कैप्टन), अविष्का फर्नांडो, बिनोद भानुका, धनंजय डिसिल्वा, अशेन बंडारा, चमिका करुणारत्ने, इसुरू उडाना, अकिला धनंजय, दुष्मंत चमीरा

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना