India Vs West Indies 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार 6 फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड समेत दुनियाभर में शोक की लहर छा गई है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indain Cricket Team) ने रविवार को स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को श्रद्धांजलि दी। मैच शुरू होने से पूर्व टीम ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। 

काली पट्टी बांधकर खेल रही टीम इंडिया 

Latest Videos

मैच शुरू होने से पूर्व दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान में उतरी थी। राष्ट्रगान से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों ने लता मंगेशकर के लिए दो मिनट का मौन रखा। उनके सम्मान में सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं। 

रविवार तड़के हुआ लता मंगेशकर का निधन 

स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार 6 फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड समेत दुनियाभर में शोक की लहर छा गई है। लताजी करीब एक महीने से बीमार थीं। उन्हें 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भर्ती किया गया था। 

1000वां वनडे मैच खेल रही भारतीय टीम  

रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम 1000वां वनडे मैच खेलने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीम बन गई। वर्तमान में 999 मैचों में भारत के खाते में 518 जीत और 431 हार हैं। मेन इन ब्लू ने अपना 500वां मैच 2002 में खेला था और दो दशक बाद अब टीम 1000 वनडे खेल रही है। 

भारत-वेस्टइंडीज जब-जब हुए आमने-सामने: 

कुल मैच- 133

भारत जीता- 64
वेस्टइंडीज जीता- 63  
टाई/परिणाम नहीं- 6 

रोहित शर्मा का 1,000 के साथ अजब-गजब संयोग: 

- भारत के 1,000वें वनडे मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं। 
- भारत के 1,000वें टी 20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा टीम का कप्तान थे। 
-भारत की ओर से 1,000वां टेस्ट छक्का रोहित शर्मा ने ही जमाया था। 
-इंटरनेशनल क्रिकेट में 1,000वां शतक रोहित शर्मा ने ही जमाया था। 

यह भी पढ़ें: 

U 19 World Cup 2022: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही टीम इंडिया पर नोटों की बरसात, BCCI ने किया बड़ा ऐलान

U19 World Cup 2022: इन खिलाड़ियों की बदौलत वर्ल्ड चैंपियन बना भारत

U19 WC 2022: इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी TEAM INDIA, धोनी की तरह दिनेश ने छक्का मारकर दिलाई जीत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh